ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने आगामी बांग्लादेश दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के उम्दा ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को लेकर अपनी इच्छा जाहिर की है और कहा कि मैक्सवेल बल्लेबाजी के साथ अपनी गेंदबाजी पर भी ज्यादा ध्यान देंगे, ताकि वह बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले 2 टेस्ट मैचों में टीम के लिए अतिरिक्त गेंदबाजी विकल्प बन सकें। स्मिथ ने cricket.com.au से मैक्सवेल को अतिरिक्त गेंदबाजी विकल्प मानते हुए कहा कि हमारे पास ग्लेन मैक्सवेल एक स्पिनर के रूप में अतिरिक्त गेंदबाज है, जो नाथन लायन के जैसे ही गेंदबाजी करते हैं और वह आगामी टेस्ट सीरीज में अच्छा गेंदबाजी प्रदर्शन करेंगे, तो दोनों ऑफ़ स्पिनर मिलकर ऑस्ट्रेलिया के लिए अहम योगदान दे सकते हैं। हम आशा करते है कि वह अपनी गेंदबाजी पर ज्यादा ध्यान दें, जिससे टीम को एक अतिरिक्त गेंदबाज मिल जाए। कप्तान के भरोसे पर खरा उतरने के लिए मैक्सवेल ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि मैं इस दौरे के लिए लगातार सोच रहा था और आशा करता हूँ कि बल्लेबाजी के साथ अपनी गेंदबाजी में भी कमाल दिखाऊंगा। मैं इस मौके को हाथ से नहीं जाने दूंगा। मैक्सवेल ने टीम में अपनी जगह को लेकर कहा कि कप्तान के भरोसे के साथ ही एक ऑलराउंडर के रूप में मुझे बल्लेबाजी के तौर पर नंबर 6 पर भेजा जाएगा साथ ही गेंदबाजी करने के लिए मैं उपलब्ध रहूँगा। ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर माने जाते हैं लेकिन टेस्ट मैचों में उन्हें गेंदबाजी के ज्यादा मौके नहीं दिए गए। कप्तान के बयान के बाद मैक्सवेल का स्थान टीम में और बढ़ जायेगा। बल्लेबाजी के साथ उन पर गेंदबाजी की भी जिम्मेदारी बढ़ने वाली है। इस जिम्मेदारी पर मैक्सवेल कितना खरा उतरते हैं यह तो सीरीज के बाद ही पता चलेगा। ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 27 अगस्त से ढाका में शुरू होगी।