ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ और विश्व विजेता कप्तान माइकल क्लार्क ने अपनी टीम के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को लेकर प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है। उन्होंने मैक्सवेल के बारे में कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में उनकी जगह अभी पक्की नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक ऑस्ट्रेलियाई टीम के वर्तमान कप्तान स्टीव स्मिथ उनको टेस्ट टीम में नियमित स्पिन गेंदबाज के विकल्प के रूप में नहीं रखते है, तब तक वह कंगारू टेस्ट टीम में अपनी जगह सुनिश्चित नहीं कर सकेंगे। पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज के हवाले से कहा "यह परिस्थितियों पर निर्भर है कि ऑस्ट्रेलिया में आने के बाद वह किस तरह से चलते हैं, वह टीम में चौथे तेज़ गेंदबाज़ के विकल्प के रूप में एक ऑलराउंडर को खिलाते हैं या फिर वह ग्लेन मैक्सवेल को ही खिलाते रहेंगे" "अगर कप्तान स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल से गेंदबाज़ी नहीं कराते हैं तो फिर मैक्सी को टीम में जगह पक्की करने के लिए बहुत सारे रन बनाने पड़ेंगे, जिससे वह टेस्ट टीम में अपनी जगह सुनिश्चित कर सकें": माइकल क्लार्क इसके बाद उन्होंने कहा "रांची टेस्ट मैच के दौरान ग्लेन मैक्सवेल द्वारा विराट कोहली की नक़ल उतारने को मैं बड़ा अजीब मान रहा हूँ और साथ ही मुझे यकीन है कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी इसको अजीब समझ रहे होंगे" इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड भी विराट कोहली को लेकर एक मजाकिय टिप्पणी व्यक्त कर चुके हैं, जहां उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के रेडियो चेनल Fiveaa के हवाले से कहा था "देखिये, मुझे भरोसा नहीं है कि विराट कोहली को "सॉरी" शब्द का मतलब पता होगा, शायद वे इसको बोलना भी नहीं जानते होंगे"