मयंक अग्रवाल ने शुरु की जीवन की दूसरी पारी, गर्लफ्रेंड संग रचाई शादी

किंग्स इलेवन पंजाब और कर्नाटक की से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने अपने जीवन की एक नई पारी की शुरुआत की है। दरअसल , मयंक अग्रवाल शादी के बंधन में बंध गए हैं हैं। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने इसको लेकर ट्वीट भी किया था।

27 वर्षीय क्रिकेटर मयंक अग्रवाल ने पिछले साल दिसम्बर में ही लम्बे समय से गर्लफ्रैंड रहीं आशिता सूद से सगाई रचाई थी । जब आशिता लंदन में थीं तो मयंक ने उन्हें लंदन पहुंच कर सरप्राइज दिया था और इसी दौरान उन्होंने आशिता को थेम्स नदी के किनारे झूले पर शादी के लिए प्रपोज़ कर दिया था। इस शादी के प्रपोजल को आशिता मना नहीं कर सकीं। इसके तुरंत बाद ही दोनों ने सगाई कर ली। शादी के इस मौके पर तमाम खिलाड़ियों ने उनके इस नए जीवन के लिए बधाईयां दी। केएल राहुल जो कि मयंक अग्रवाल के अच्छे दोस्त माने जाते हैं उन्होंने इस जश्न के माहौल में शरीक होकर इस नव- जोड़े को बधाई दी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर मयंक की तस्वीर साझा कर लिखा " मयंक की ज़िंदगी का आज बड़ा दिन है।

इसके अलावा मयंक अग्रवाल की शादी की और भी कई तस्वीरें सामने आई हैं:

Uff Mayank!! ?? @mayankagarawal ? #AshkaroMayank #MayankAgarwal ?

A post shared by The ICT Family ❤ (@ict_gals) on

Favourite ✨

A post shared by Aashita Sood (@aashitasood09) on

गौरतलब है कि मयंक अग्रवाल आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु , दिल्ली डेयरडेविल्स , राइजिंग पुणे सुपरजोइंट्स और किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेल चुके हैं। वह आईपीएल की 59 परियों में 16.75 की औसत से 938 रन बना चुके हैं। घरेलू टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद उन्हें भारतीय टीम से बुलावे का इंतज़ार है। हालांकि आईपीएल के इस सीजन में उनके बल्ले से रन नहीं निकले। वो 11 मैचों में 12 की औसत से 120 रन ही बना सके।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications