लेग स्पिनर मयंक मारकंडे (Mayank Markande) आगामी ईरानी कप से बाहर हो गए हैं। मयंक इस अहम मैच से पहले चोटिल हो गए हैं। उनकी अंगुलियों में चोट लगी है और इसी वजह से वो इस मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह मुंबई के गेंदबाज शम्स मुलानी को टीम में शामिल किया गया है।
रेस्ट ऑफ़ इंडिया और मध्य प्रदेश के बीच होने वाले ईरानी कप के मुकाबले की शुरुआत 1 मार्च से ग्वालियर के कप्तान रूप सिंह स्टेडियम में होनी है। इस टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों को जगह मिली है। मयंक मारकंडे भी टीम का हिस्सा थे लेकिन अब वो बाहर हो गए हैं।
बीसीसीआई ने रिलीज जारी करके किया रिप्लेसमेंट का ऐलान
बीसीसीआई ने एक रिलीज जारी करके मयंक मारकंडे के रिप्लेसमेंट का ऐलान किया। बीसीसीआई ने अपनी रिलीज में लिखा 'ऑल इंडिया सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने शम्स मुलानी को चोटिल मयंक मारकंडे की जगह ईरानी कप के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया टीम में शामिल किया है। ट्रेनिंग के दौरान मयंक के अंगुलियों में चोट लग गई और वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।'
रेस्ट ऑफ इंडिया के अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो मयंक अग्रवाल, अभिमन्यु ईश्वरन और बंगाल के सलामी बल्लेबाज सुदीप घरामी को भी टीम में शामिल किया गया है। इस साल की रणजी ट्रॉफी विजेता सौराष्ट्र टीम से केवल दो ही खिलाड़ियों का चयन हुआ है, जिसमें तेज गेंदबाज चेतन साकरिया और हार्विक देसाई का नाम शामिल है। इसके अलावा विकेटकीपर उपेन्द्र यादव और दिल्ली के युवा कप्तान यश ढुल भी इस टीम का हिस्सा होंगे। हैरान करने वाली बात यह रही कि पिछले कई घरेलू टूर्नामेंट में बेहतरीन रन बनाने वाले सरफराज खान को इस दल में शामिल नहीं किया गया है, जिसका कारण उनकी चोट बताई जा रही है।
ईरानी कप के लिए रेस्ट ऑफ़ इंडिया की टीम
मयंक अग्रवाल, सुदीप कुमार घरामी, यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, हार्विक देसाई, मुकेश कुमार, अतीत सेठ, चेतन साकरिया, नवदीप सैनी, उपेंद्र यादव (wk), शम्स मुलानी, सौरभ कुमार, आकाश दीप, बाबा इंद्रजीत, पुलकित नारंग, यश ढुल।