लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को आईपीएल 2024 (IPL) में अपना अगला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है। इस मैच में उनके दो दिग्गज तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) और मोहसिन खान नहीं खेल पाएंगे। इसकी जानकारी खुद टीम के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने दी है। लैंगर ने कहा कि मयंक यादव अभी पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं। जबकि मोहसिन खान को टीम केकेआर के खिलाफ मैच में उतारना चाहती है, जहां पर पेस की भूमिका ज्यादा अहम रहेगी।
मयंक यादव को लेकर तो पहले ही खबर आ गई थी कि वो टीम के लिए कम से कम दो मैचों में नहीं खेल पाएंगे। वो गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में इंजरी का शिकार हो गए थे। उन्होंने मैच में सिर्फ एक ही ओवर गेंदबाजी की थी और मैदान से बाहर चले गए थे। इसके बाद खबर आई कि उनकी इंजरी ज्यादा गहरी है और वो आगे दो मैचों में नहीं खेलेंगे।
मयंक यादव CSK के खिलाफ मैच से करेंगे वापसी - जस्टिन लैंगर
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से पहले जस्टिन लैंगर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मयंक यादव को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
एमआरआई स्कैन में निकलकर सामने आया कि मयंक यादव को हल्का सूजन है। हम यही कोशिश कर रहे हैं कि वो चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच तक फिट हो जाएं। हम चाहते हैं कि वो टीम के लिए हर एक मुकाबले में खेलें। वो ना तो कल का मैच खेलेंगे और ना ही केकेआर के खिलाफ मुकाबले में खेल पाएंगे।
मोहसिन खान की अगर बात करें तो उन्होंने टीम के लिए शुरुआती दो मैच खेले थे लेकिन उसके बाद से ही वो बाहर चल रहे हैं। लैंगर ने उनको लेकर कहा,
मोहसिन खान ने गेंदबाजी करनी शुरु कर दी है। वो शायद कल के मैच के लिए उपलब्ध भी रहें लेकिन हमारा फोकस कोलकाता के खिलाफ मैच पर ज्यादा है। इडेन गार्डेन में अतिरिक्त पेस की ज्यादा अहमियत रहेगी।