मयंक यादव क्या इस दिग्गज गेंदबाज के साथ में भी खेलेंगे ? निकोलस पूरन ने दिया ये जवाब

निकोलस पूरन ने मयंक यादव को लेकर दी प्रतिक्रिया (Photo Credit - IPLT20)
निकोलस पूरन ने मयंक यादव को लेकर दी प्रतिक्रिया (Photo Credit - IPLT20)

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के दिग्गज बल्लेबाज निकोलस पूरन ने युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) और शमार जोसेफ (Shamar Joseph) के साथ में खेलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। जब उनसे पूछा गया कि क्या शमार जोसेफ और मयंक यादव आईपीएल में एकसाथ खेलते हुए दिखाई देंगे, इसके जवाब में पूरन ने कहा कि सबकुछ संभव है लेकिन डिपेंड करता है कि केएल राहुल और टीम मैनेजमेंट क्या सोचती है।

मयंक यादव की अगर बात करें तो उन्होंने अपने डेब्यू मुकाबले में ही लगभग 156 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सबको चौंका दिया। वहीं दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स के पास शमार जोसेफ भी हैं जो अपनी पेस के लिए मशहूर हैं।

मयंक यादव और शमार जोसेफ का साथ खेलना संभव है - निकोलस पूरन

पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के बाद निकोलस पूरन से पूछा गया कि क्या मयंक यादव और शमार जोसेफ आने वाले मैचों में साथ खेल सकते हैं। इसके जवाब में उन्होंने कहा,

सबकुछ संभव है। ये सबकुछ केएल राहुल और बॉसेस पर निर्भर करता है। अगर ये दोनों साथ खेलते हैं तो फिर ये काफी जबरदस्त होगा। हमारे पास कई युवा तेज गेंदबाज हैं। आज इन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की और इस मैच से हम काफी सीख लेकर आगे जाएंगे। कई सारे मैच ऐसे भी होंगे जब इनके ऊपर दबाव पड़ेगा।

आपको बता दें कि मयंक यादव ने अपने पहले ही मैच में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने लगातार 145 या उससे ज्यादा की रफ्तार से गेंद डाली। पंजाब किंग्स की पारी के दौरान 12वें ओवर की पहली गेंद को मयंक यादव ने 155.8 किमी प्रति/घंटे की रफ्तार से फेंका और आईपीएल 2024 में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड भी बना दिया। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 27 रन देकर 3 विकेट हासिल किए और टीम को जीत दिलाई। इस स्पेल के बाद पूरी दुनिया में उनकी चर्चा हो रही है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now