Indian Bowlers Who Took wicket Innings First Ball: टी20 फॉर्मेट में गेंदबाजों की धुनाई होना कोई आम बात नहीं है। ज्यादातर हर मैच में ऐसा नजारा देखने को मिलता है, जब गेंदबाज बल्लेबाजों के सामने बेबस नजर आते हैं। हालांकि, कई मौकों पर गेंदबाज भी बल्लेबाजों को परेशान करने में सफल रहते हैं। वहीं, अगर पारी की पहली गेंद पर जब कोई गेंदबाज विकेट हासिल कर लेता है, तो हौसला कई गुना बढ़ जाता है।
अब तक कई भारतीय गेंदबाज टी20 इंटरनेशनल में पारी की पहली गेंद पर विकेट लेने में सफल रहे हैं। इस आर्टिकल में हम उन चार भारतीय गेंदबाजों का जिक्र करेंगे, जो टी20 इंटरनेशनल में पारी की पहली गेंद पर विकेट चटकाने में सफल रहे हैं।
4. मयंक यादव
भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहा है, जिसमें भारतीय टीम ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 297 रन बनाए। इस दौरान जवाबी पारी में मयंक यादव ने भारत को पहली ही गेंद पर विकेट झटक कर जबरदस्त शुरुआत दिलाई।
3. अर्शदीप सिंह
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भारत की टी20 टीम में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। उन्होंने अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था और अब तक 56 मैचों में 87 विकेट झटक चुके हैं। इस दौरान वह एक बार पारी की पहली गेंद पर विकेट हासिल करने में कामयाब रहे हैं।
2. हार्दिक पांड्या
दाएं हाथ के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी इस कारनामे को एक बार करने में सफल रहे हैं। हार्दिक पांड्या अब तक खेले 104 मैचों में 87 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। इस दौरान उन्होंने चार बार 4 विकेट हॉल लिया है।
1. भुवनेश्वर कुमार
एक समय पर भुवनेश्वर कुमार तीनों फॉर्मेट में भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण की रीढ़ हुआ करते थे, लेकिन पिछले लम्बे समय से वो टीम से बाहर चल रहे हैं। भुवनेश्वर ने अपने टी20 करियर में तीन बार पारी की पहली गेंद पर विकेट झटकने में सफलता हासिल की है। दाएं हाथ के इस अनुभवी तेज गेंदबाज ने अब तक खेले 87 मैचों में 90 विकेट लिए हैं।