भारतीय टीम में होगी तूफानी गेंदबाज की एंट्री! आईपीएल में अपनी गति से मचाया था धमाल

मयंक यादव को टीम इंडिया में मिल सकता है मौका (Photo Credit - @allaboutcric_)
मयंक यादव को टीम इंडिया में मिल सकता है मौका (Photo Credit - @allaboutcric_)

Mayank Yadav Could Be Picked In Indian Team : आईपीएल 2024 के दौरान युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव ने अपनी पेस से काफी सुर्खियां बटोरी थीं। उन्होंने आईपीएल में सबसे तेज गति से गेंद डालने का रिकॉर्ड बना दिया था। हालांकि इसी दौरान वो इंजरी का शिकार हो गए थे, जिसकी वजह से उन्हें लंबे समय तक के लिए मैदान से बाहर होना पड़ा था। अब मयंक यादव को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। इसके मुताबिक मयंक यादव पूरी तरह से फिट नजर आ रहे हैं और उनको भारतीय टीम में भी शामिल किया जा सकता है।

मयंक यादव की अगर बात करें तो आईपीएल 2024 के दौरान उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। उनकी गति की वजह से उन्हें काफी सराहा गया था। मयंक यादव ने लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हुए आईपीएल में लगातार करीब 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंदबाज़ी की थी। इसके अलावा उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 155.8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंद डाली थी। इसी वजह से उनकी काफी चर्चा हुई थी। हालांकि कुछ ही मैच के बाद वो इंजरी का शिकार हो गए थे।

मयंक यादव को बांग्लादेश टी20 सीरीज में मिलेगा मौका - रिपोर्ट

मयंक यादव एनसीए में रियान पराग और हार्दिक पांड्या जैसे क्रिकेटर्स के साथ अपनी फिटनेस दोबारा हासिल करने में जुटे हुए थे। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक मयंक यादव को बांग्लादेश टी20 सीरीज में मौका दिया जा सकता है। रिपोर्ट में कहा गया,

मयंक यादव ने पिछले एक महीने से दर्द की कोई शिकायत नहीं की है। एनसीए में वो अपनी पूरी फिटनेस के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं। सेलेक्टर्स यह देखना चाहते हैं कि इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए वो कितने तैयार हैं। भारत का टेस्ट सीजन लंबा है और इसी वजह से चयनकर्ता बांग्लादेश टी20 सीरीज में नए चेहरों को मौका दे सकते हैं। हार्दिक पांड्या ने करीब एक महीने से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है। यहां तक कि अभिषेक शर्मा को भी क्वालिटी प्रैक्टिस की जरूरत है। मयंक यादव एक दिन में 20 ओवर गेंदबाजी कर रहे हैं। इसी वजह से इस बात की पूरी संभावना है कि बांग्लादेश सीरीज के लिए उनका चयन हो सकता है। मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर भी बेंगलुरू आने वाले हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now