Mayank Yadav likely to Join LSG Mid April IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है लेकिन उससे पहले कई खिलाड़ी फिट होने की कोशिश में जुटे हुए हैं। इसमें से एक नाम लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पीड स्टार मयंक यादव का भी है, जिन्होंने पिछले सीजन अपनी गति से सुर्खियां बटोरी थी। मयंक को लेकर हाल ही में जानकारी मिली थी कि वह इस सीजन की शुरुआत से उपलब्ध नहीं रहेंगे और कुछ मैच मिस करेंगे। हालांकि, वह कब तक फिट हो पाएंगे, यह नहीं बताया गया था लेकिन अब रिपोर्ट आई है कि इस खिलाड़ी ने गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है और अप्रैल के मध्य में अपनी टीम के साथ आईपीएल के 18वें सीजन के लिए जुड़ सकता है।
मयंक यादव जल्द हो सकते हैं फिट
हाल ही में रिपोर्ट आई थी LSG के 3 गेंदबाज अभी भी फिट घोषित नहीं किए गए हैं और NCA में हैं। इसमें मयंक यादव भी शामिल थे। हालांकि MyKhel के अनुसार, क्रिकेटर के करीबी स्रोतों ने खुलासा किया कि मयंक ने NCA में गेंदबाजी फिर से शुरू कर दी है। सूत्रों का दावा है कि मयंक "कुछ हफ्तों में" LSG में शामिल होने के रास्ते पर हैं। रिपोर्ट का दावा है कि उनके अंगूठे में भी चोट लगी थी, जिसके कारण उनकी वापसी में देरी हुई।
पिछले एक साल में लगातार इंजरी का शिकार रहे हैं मयंक यादव
मयंक यादव ने आईपीएल 2024 में अपनी गति से सभी को प्रभावित किया था लेकिन वह चार मैच से ज्यादा नहीं खेल पाए थे और फिर बीच सीजन ही चोट के कारण बाहर हो गए थे। इसके बाद, मयंक को कुछ महीने बाद फिट होकर वापस आने पर टीम इंडिया में डेब्यू का मौका मिला और उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू टी20 सीरीज में हिस्सा लिया था। हालांकि, इस सीरीज के बाद वह फिर चोटिल हो गए, जिसके कारण दक्षिण अफ्रीका दौरे पर नहीं जा पाए और और ना ही इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में नजर आए।
अब मयंक यादव फिर से फिट होने की राह में हैं और इस बार उनका प्रयास बिना इंजर्ड हुए आईपीएल 2025 में धमाल मचाने का होगा। अगर वह ऐसा करने में सफल रहे तो फिर से उनकी वापसी भारतीय टीम में हो सकती है।