जब फास्ट बॉलर की गेंद बल्लेबाज के शरीर पर लगती थी...डेल स्टेन और मोर्ने मोर्कल से तारीफ मिलने के बाद मयंक यादव ने दिया बड़ा बयान

मोर्ने मोर्कल और मयंक यादव (Photo - IPL)
मोर्ने मोर्कल और मयंक यादव (Photo - IPL)

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) ने आईपीएल (IPL) में अपने जबरदस्त डेब्यू को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। मयंक यादव ने आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंद डाली और इसी वजह से डेल स्टेन, मोर्ने मोर्कल और ब्रेट ली जैसे दिग्गजों ने उनकी काफी तारीफ की। इसको लेकर मयंक यादव ने कहा कि वो इनको टीवी पर खेलते हुए देखते थे और अब इनसे तारीफ मिलना काफी बड़ी बात उनके लिए है।

आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाले में लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव ने डेब्यू किया। उन्होंने पहले ही मैच में अपनी पेस से सनसनी मचा दी। मयंक यादव ने आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंद डाली और अपनी स्पीड से हर किसी को हैरान कर दिया। पंजाब किंग्स की पारी के दौरान 12वें ओवर की पहली गेंद को मयंक यादव ने 155.8 किमी प्रति/घंटे की रफ्तार से फेंका और आईपीएल 2024 में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड भी बना दिया।

मयंक यादव की इस पेस से हर कोई हैरान था और यही वजह थी कि लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने स्ट्रैटजिक टाइम के आउट के दौरान उनकी पीठ थपथपाई। इसके अलावा डेल स्टेन और ब्रेट ली ने भी ट्वीट कर मयंक यादव की तारीफ की।

मैं इन सब दिग्गजों को टीवी पर देखा करता था - मयंक यादव

मैच के बाद आईपीएल की वेबसाइट पर बातचीत के दौरान मयंक यादव ने दिग्गजों से मिली तारीफ को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

मैंने बचपन से इन सबको टीवी पर देखा है। आज ये लोग मेरी तारीफ कर रहे हैं तो ये मेरे लिए काफी बड़ी बात है। मेरे पिता को तेज गेंदबाज काफी पसंद थे और वो मुझे डेल स्टेन, मिचेल जॉनसन और मोर्ने मोर्कल जैसे गेंदबाजों को दिखाते थे। मुझे एक चीज अच्छी लगती थी कि जब तेज गेंदबाज की गेंद बल्लेबाज के हेलमेट या शरीर पर लगती थी तो उससे मैं काफी इंस्पायर होता था।

Quick Links