आईपीएल (IPL) में अपनी पेस से सनसनी मचाने वाले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) ने चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वो दुनिया का सबसे तेज गेंदबाज नहीं बनना चाहते हैं। मयंक यादव के मुताबिक ये उनका टार्गेट नहीं है, बल्कि वो दुनिया का सबसे बेहतरीन गेंदबाज बनना चाहते हैं।
आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाले में लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव ने डेब्यू किया। उन्होंने पहले ही मैच में अपनी पेस से सनसनी मचा दी। मयंक यादव ने आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंद डाली और अपनी स्पीड से हर किसी को हैरान कर दिया। पंजाब किंग्स की पारी के दौरान 12वें ओवर की पहली गेंद को मयंक यादव ने 155.8 किमी प्रति/घंटे की रफ्तार से फेंका और आईपीएल 2024 में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड भी बना दिया।
मैं केवल वर्ल्ड का बेस्ट बॉलर बनना चाहता हूं - मयंक यादव
इस मैच के बाद एक तरफ जहां मयंक यादव के पेस की चर्चा हर जगह हो रही है तो दूसरी तरफ मयंक यादव ने बयान दिया है कि सबसे तेज गेंदबाज बनना उनका लक्ष्य नहीं है। उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान कहा,
मैं कभी भी दुनिया का सबसे तेज गेंदबाज नहीं बनना चाहता था। मैंने कभी इसका सपना नहीं देखा। मैं वर्ल्ड क्रिकेट का सबसे तेज गेंदबाज नहीं बनना चाहता। मैं केवल वर्ल्ड का बेस्ट बॉलर बनना चाहता हूं। मैं कम से कम रन देना चाहता हूं और अपने परफॉर्मेंस में वो निरंतरता लाना चाहता हूं। पेस मेरे लिए प्लस प्वॉइंट हैं लेकिन अन्य चीजें भी हैं जैसे लाइन-लेंथ और गेंद को कहां हिट करना है। पेस से बस इन चीजों को फायदा मिलता है।
आपको बता दें कि मयंक ने इससे पहले बयान दिया था कि उन्हें सामान्य जीवन में भी स्पीड काफी पसंद है।