आईपीएल 2024 (IPL) में लगातार मुकाबले जीत रही लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए अच्छी खबर नहीं आ रही है। उनके इस सीजन के स्टार तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) इंजरी का शिकार हो गए हैं। इसी वजह से वो एक हफ्ते तक मैच नहीं खेल पाएंगे। इसका मतलब ये हुआ कि मयंक यादव कम से कम दो मुकाबलों से बाहर हो गए हैं।
अपनी स्पीड से तहलका मचाने वाले मयंक यादव गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में इंजरी का शिकार हो गए थे। इसकी वजह से उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। वो मात्र एक ही ओवर कर पाए और फील्ड पर वापसी नहीं की थी।
मयंक यादव के वर्कलोड को किया जाएगा मैनेज
अब खबर आ रही है कि उनके वर्कलोड को मैनेज करने के लिए उन्हें रेस्ट दिया जाएगा। लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के सीईओ विनोद बिष्ट ने बताया,
मयंक यादव को पेट के निचले हिस्से में हल्का दर्द महसूस हो रहा है। इसी वजह से एहतियात के तौर पर अगले एक हफ्ते में उनके वर्कलोड को मैनेज किया जाएगा। हमें उम्मीद है कि मयंक जल्द मैदान में वापसी करेंगे।
लखनऊ सुपर जायंट्स को अपना अगला मैच 12 अप्रैल को एकाना स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है। उसके बाद 14 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ इडेन गार्डेन में उनका मैच है। ऐसे में अगर मयंक यादव एक हफ्ते के लिए बाहर होते हैं तो फिर वो इन दोनों ही मैचों में नहीं खेल पाएंगे।
मयंक यादव ने अभी तक लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए काफी बेहतरीन गेंदबाजी की है। उन्होंने अभी तक 3 मैचों में 6 विकेट चटकाए हैं। अपनी जबरदस्त स्पीड से उन्होंने दुनिया भर में काफी सुर्खियां बटोरी हैं लेकिन उनकी इंजरी टीम के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है। शायद यही वजह है कि लखनऊ की टीम उनको लेकर काफी एहतियात बरत रही है।