वो मजबूर कर देंगे कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए...प्रमुख खिलाड़ी को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया

मयंक यादव को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया (Photo Credit - IPLT20)
मयंक यादव को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया (Photo Credit - IPLT20)

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि मयंक यादव आईपीएल में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करके चयनकर्ताओं को सोचने के लिए विवश कर देंगे कि उनका चयन टी20 वर्ल्ड कप टीम में किया जाए।

मयंक यादव ने आईपीएल 2024 में अपनी पेस से सनसनी मचा दी है। अभी तक उन्होंने मात्र दो ही मैच खेला है लेकिन इसके बावजूद वो आईपीएल इतिहास में चौथे सबसे तेज गेंद डालने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इसके अलावा वो इस सीजन सबसे तेज गेंद डालने वाले खिलाड़ी हैं। मयंक यादव ने आईपीएल के अपने दूसरे मैच में आरसीबी के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने लगातार 145 या उससे ज्यादा की रफ्तार से गेंद डाली। उन्होंने इस दौरान 156.7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली और अपने पिछले मैच का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अब वो आईपीएल में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गए हैं।

मयंक यादव ने बॉल ऑफ द टूर्नामेंट डाला - आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा के मुताबिक मयंक यादव के बारे में सोचने के लिए भारतीय चयनकर्ता विवश हो जाएंगे। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,

मयंक यादव की पेस ने एक बार फिर विरोधी टीम को ढेर कर दिया। मुझे लगता है कि वो पर्पल कैप की रेस में तेजी से आगे जाएंगे। इसके अलावा एक चीज और है कि भले ही उनका चयन टी20 वर्ल्ड कप की टीम में ना हो लेकिन वो मजबूर कर देंगे कि चयनकर्ता उनके नाम पर विचार करें। चिन्नास्वामी में उन्होंने 3 विकेट निकाले जो काफी बड़ी बात है। इसके अलावा उन्होंने रन भी कम दिए। अपने जबरदस्त स्पेल की वजह से उन्होंने मुकाबले को सिर्फ 16 ही ओवरों का कर दिया। कैमरन ग्रीन को उन्होंने जिस तरह से आउट किया वो अभी तक का बॉल ऑफ द टूर्नामेंट है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now