स्टुअर्ट बिन्नी का करियर हमेशा उतार चढ़ाव से भरा रहा है, आईपीएल से ही स्टुअर्ट बिन्नी चर्चा में आए थे जब राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए अपने प्रदर्शन की वजह से उन्होंने चयनकर्ताओं का ध्यान भी खींचा और टीम इंडिया में भी जगह बनाई थी। बांग्लादेश के ख़िलाफ़ उन्हीं के घर में खेलते हुए बिन्नी ने एक यादगार जीत भी दिलाई थी, जब भारत महज़ 105 रनों पर ऑल आउट हो गया था, और उन्होंने 6 विकेट लेकर भारत को विजयी बनाया था। बिन्नी के करियर का वह बेस्ट प्रदर्शन तो है ही साथ ही वनडे में भारतीय इतिहास की सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ी भी। पूर्व भारतीय क्रिकेटर रोजर बिन्नी के साहबज़ादे स्टुअर्ट बिन्नी ने राजस्थान के बाद मुंबई के लिए खेला और अभी बैंगलोर का हिस्सा हैं। मैदान के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी बिन्नी ख़ूब चर्चा का केंद्र बनते हैं, कभी अपनी फ़िट्नेस को लेकर तो कभी मैदान पर अपने प्रदर्शन के लिए। 31 वर्षीय बिन्नी ने स्पोर्ट्स एंकर मयंती लयंगर के साथ शादी की है। और अभी मयंती ने अपने पति का सोशल मीडिया पर बचाव करते हुए सेल्फ़ी के साथ जवाब दिया है। दरअसल, रविंद्र जडेजा के नाम वाले एक अकाउंट से पहले बिन्नी का मज़ाक उड़ाते हुए एक पोस्ट लिखी गई। और फिर बिन्नी के मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ मैच में लिए गए एक शानदार कैच की तारीफ़ करते हुए एक फ़ैन ने ये भी लिखा कि अब तो मयंती के साथ उनकी एक सेल्फ़ी बनती है। जिसके बाद मयंती लयंगर ने कुछ इस तरह जवाब दिया:
इससे पहले भी बिन्नी अपनी भारी भरकम शरीर की वजह से ख़ूब मज़ाक बने हैं, हालांकि उसके बाद उन्होंने ख़ूब मेहनत की और अब बिल्कुल फ़िट हैं। बिन्नी को इस बार की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया था, ताकि घरेलू परिस्थितियों में वह टीम को फ़ायदा पहुंचा सके। इस सीज़न में बिन्नी को जितने मौक़े मिलने चाहिए थे, उतने मिले नहीं हैं। उनका रोल नई गेंद से गेंदबाज़ी की शुरुआत करने तक ही सिमित है और आख़िरी लम्हों में ज़रूरत पड़ने पर बल्ले का कमाल दिखाना। जिसमें उन्होंने एक मैच में कुछ बड़े शॉट्स लगाए भी थे, और फ़ील्ड में अभी तक बिन्नी का प्रदर्शन शानदार रहा है।