IPL 2025 Five female Presenters: 22 मार्च यानी आज से आईपीएल 2025 की शुरुआत हो रही है। आईपीएल में कई विरोधी देशों के खिलाड़ी एक साथ मिलकर अपनी टीम को जीत दिलाने का प्रयास करते हैं। फैंस को भी कई ऐसे खिलाड़ियों को साथ देखने का मौका मिलता है, जिन्हें वे इंटरनेशनल क्रिकेट में साथ खेलते नहीं देख सकत। आईपीएल 2025 में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। 22 मार्च से 25 मई तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के दौरान 74 मैच खेले जाएंगे।इन मैचों के कवर करने वाले कमेंटेटर्स और प्रजेंटर्स की लिस्ट भी आ गई है। प्रेजेंटर के ऊपर भी फैंस की खूब निगाहें रहती हैं और फैंस अपने फेवरेट प्रेजेंटर को खूब स्टॉक करते हैं। IPL 2025 में 8 फीमेल को पैनल में जगह मिली हैं, इनमें से तीन कमेंटेटर्स और 5 प्रजेंटर्स के तौर पर अपना जलवा बिखेरेंगी। आईपीएल 2025 में ये पांच प्रेजेंटर बिखेरेंगी अपना जलवा5. मयंती लैंगरमयंती लैंगर स्टार स्पोर्ट्स की मशहूर एंकर हैं। मंयती को अक्सर इंटरनेशनल मैचों के दौरान भी देखा जाता है, वहीं वह कई आईपीएल सीजन में भी ऐसा कर चुकी हैं। आईपीएल 2025 में भी मयंती जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं। मैच के दौरान की पूरी जानकारी मयंती फैंस तक पहुचाएंगी। बता दें कि मंयती लैंगर पूर्व भारतीय क्रिकेटर स्टुअर्ट बिन्नी की वाइफ हैं।4. साहिबा बालीस्पोर्टस एंकर साहिबा बाली भी आईपीएल 2025 में अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं। साहिबा बाली इस सीजन फैंस को मैच के जरिए खूब एंटरटेन करेंगी। साहिबा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और अपनी खूबसूरती से फैंस का ध्यान खींचती रहती हैं।$3 $3 $33.स्वेधा सिंहस्वेधा सिंह के पास सिर्फ आईपीएल ही नहीं बल्कि कई बड़े इवेंट को कवर करने का अनुभव है। स्वेधा सिंह एंकरिंग के दौरान अपने चुलबुले अंदाज के लिए मशहूर हैं और उनके इस अंदाज को दर्शक काफी पसंद करते हैं। स्वेधा के इंस्टाग्राम बायो के अनुसार वह एक्ट्रेस के तौर पर भी काम चुकी हैं।2. नशप्रीत सिंहनशप्रीत सिंह भी आईपीएल 2025 में प्रेजेंटर के रूप नजर आएंगी। स्पोर्ट्स की जानकारियों के साथ नशप्रीत फैशन और खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं। उनकी खूबसूरती तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया की सुर्खियों में होती हैं।1. भावना बालाकृष्णनआईपीएल के इस सीजन में एंकर भावना बालाकृष्णन अपने अंदाज से लोगों को इंप्रेस करने वाली हैं। भावना बालाकृष्णन चेन्नई की रहने वाली हैं और उन्होंने एक कमेंटेटर के रूप में पहचान बनाने के बाद एंकरिंग की दुनिया में कदम रखा।