मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन वानखेड़े स्टेडियम में एक सीट एम एस धोनी के नाम करना चाहती है। खबरों के मुताबिक वर्ल्ड कप 2011 फाइनल में एम एस धोनी ने जिस छक्के के साथ टीम को जीत दिलाई थी और वो छक्का जहां गिरा था उस सीट का नाम एम एस धोनी के नाम पर किया जाएगा। अपेक्स काउंसिल के मेंबर अजिंक्य नाइक ने उस सीट को ढूंढने को कहा है।
इस प्रपोजल का लेटर आज इंडियन एक्सप्रेस अखबार द्वारा रिलीज किया गया। इस लेटर के मुताबिक एम एस धोनी के सम्मान में उनके नाम सीट करने का फैसला किया गया है।
एम एस धोनी के भारतीय क्रिकेट में दिए गए योगदान के सम्मान में एमसीए वानखेड़े स्टेडियम में एक सीट उनके नाम पर कर सकता है। जहां पर एम एस धोनी का वर्ल्ड कप विनिंग छक्का गिरा था, उसी सीट को उनके नाम पर किया जाएगा। ये और भी सही रहेगा अगर ये पता लगा लिया जाए कि वर्ल्ड कप छक्के की वो बॉल कहां पर है। उस बॉल को क्रिकेट म्यूजियम में रखा जा सकता है। मेरी तरफ से एम एस धोनी के सम्मान में ये एक सुझाव है।
ये भी पढ़ें: जब एम एस धोनी सीएसके के लिए अपना आखिरी मैच खेलेंगे वही उनका फेयरवेल मैच होगा - वीवीएस लक्ष्मण
भारत में अभी तक कई स्टैंड पूर्व खिलाड़ियों के नाम पर रखे जा चुके हैं लेकिन अगर ये प्रपोजल स्वीकार किया जाता है तो ये पहली बार होगा कि कोई एक खास सीट किसी क्रिकेटर के नाम होगी। हालांकि दूसरे देशों में ये आइडिया नया नहीं है, वहां पहले ऐसा हो चुका है लेकिन भारत में ऐसा पहली बार होगा।
एम एस धोनी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है
आपको बता दें कि एम एस धोनी ने 15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए उन्होंने अपने संन्यास का ऐलान किया। अब वो आईपीएल में खेलते हुए दिखेंगे लेकिन ब्लू जर्सी में नहीं दिखेंगे। उनके संन्यास के बाद प्रतिक्रियाओं का दौर लगातार जारी है।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने भारत के साथ मैचों के आयोजन को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया