दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को शुक्रवार को विमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) के 15वें मैच में यूपी वॉरियर्स (UP Warriorz) के हाथों 1 रन की करीबी शिकस्त सहनी पड़ी। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए लो स्कोरिंग मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 138 रन बनाए। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 19.5 ओवर में 137 रन बनाकर ऑलआउट हुई।
दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग इस हार से काफी निराश हुईं और खुद को कुछ हद तक इसका दोषी माना। उन्होंने साथ ही बताया कि मैच का टर्निंग प्वाइंट क्या रहा, क्योंकि मैच पर दिल्ली की पकड़ बनी हुई थी।
मेग लैनिंग ने मैच के बाद कहा, 'बहुत निराश हूं कि हम जीत दर्ज नहीं कर सके। हम बहुत अच्छी स्थिति में थे, लेकिन आखिर में छोटी सी गलती भारी पड़ गई। यूपी वॉरियर्स को जीत का श्रेय देना होगा कि उन्होंने इसे हमसे छीन लिया।'
लैनिंग ने माना कि उनका विकेट संभवत: मैच का टर्निंग प्वाइंट रहा। दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान ने कहा, 'मेरे विकेट ने संभवत: मैच का रुख पलटा। मुझे लगता है कि मैं क्रीज पर सेट थी और मैच को गहराई तक ले जाना चाहिए था। मेरे आउट होने के बाद अन्य बैटर्स पर दबाव बढ़ गया। हम अंत में जीत के लिए जा नहीं सके क्योंकि कुछ दुर्भाग्यवश विकेट गिरे। हमने परिस्थिति के हिसाब से नहीं खेला, जो कि आसानी से कर सकते थे।'
मेग लैनिंग ने कहा कि इस मैच से हमने काफी सकारात्मक चीजें भी ली हैं। उन्होंने कहा, 'हमने कई चीजें सही भी की। हमारी गेंदबाजी शानदार रही। हमने पावरप्ले में अच्छी बैटिंग की। बस जरा सी बात समझने वाली है कि जब तक 40 ओवर पूरे नहीं हो जाए, आप मैच नहीं जीत पाते हैं।'
बहरहाल, दिल्ली कैपिटल्स की यह छह मैचों में दूसरी हार रही और वो डब्ल्यूपीएल 2024 की प्वाइंट्स टेबल में अब भी शीर्ष स्थान पर बरकरार है। यूपी वॉरियर्स की बात करें तो उसकी यह सात मैचों में तीसरी जीत रही और वो चौथे स्थान पर है।