UP vs DC Match Report: वुमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन का छठा मुकाबला यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया, जिसमें मेग लैनिंग की टीम 7 विकेट से जीत दर्ज करने में कामयाब रही। पहले खेलते हुए वॉरियर्स ने पूरे ओवर खेलने के बाद 7 विकेट खोकर 166 रन बनाए थे। जवाबी पारी में दिल्ली ने इस टारगेट को 19.5 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। दिल्ली की ओर से इस जीत की हीरो कप्तान लैनिंग और एनाबेल सदरलैंड रहीं।
किरण नवगिरे ने की बढ़िया बल्लेबाजी
मैच की शुरुआत में मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले खेलते हुए यूपी की शुरुआत काफी अच्छी रही। किरण प्रभु नवगिरे और दिनेश वृंदा ने पहले विकेट के लिए 66 रन जोड़े। वृंदा ने 16 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं, किरण ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों पर 51 रन की अहम पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।
किरण का विकेट गिरने के बाद यूपी ने अपने अगले दो विकेट भी जल्दी ही खो दिए। बीच के ओवरों में श्वेता सहरावत ने 37 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। वहीं, चिनेल हेनरी ने तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हुए 15 गेंदों पर नाबाद 33 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और इतने ही छक्के शामिल रहे। इन पारियों की मदद से यूपी ने पूरे ओवर खेलने के बाद 7 विकेट खोकर 166 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से एनाबेल सदरलैंड ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवर के स्पेल में 26 रन देकर 2 विकेट झटके।
मेग लैनिंग ने खेली कप्तानी पारी
टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली की तरफ से कप्तान मेग लैनिंग ने कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने 49 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौकों की मदद 69 रन बनाए। उनकी जोड़ीदार शेफाली वर्मा ने 16 गेंदों पर 26 रन की पारी खेली। जेमिमा रोड्रिग्स इस दौरान डक का शिकार हुईं।
गेंदबाजी में कमाल दिखाने वाली एनाबेल सदरलैंड ने बल्लेबाजी में भी हाथ खोले और 35 गेंदों पर 41 रन बनाकर नाबाद रहीं। मरिजाने कैप के बल्ले से 29* रन निकले। इस तरह दिल्ली ने एक गेंद शेष रहते 3 विकेट खोकर टारगेट चेज कर लिया और 7 विकेट से मैच जीत लिया।