"ऑस्ट्रेलिया की टीम में इस खिलाड़ी के आने से आया है बल्लेबाजी में आया है नया डायमेंशन" - कप्तान ने की प्रमुख बल्लेबाज की तारीफ

India v Australia - T20 Series: Game 5
India v Australia - T20 Series: Game 5 (Image - Getty)

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम (Australia Women Cricket Team) की खिलाड़ी ग्रेस हैरिस (Grace Harris) की काफी तारीफ की जा रही है क्योंकि उन्होंने पिछले साल वापसी करके ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग लाइनअप में एक अलग डायमेंशन जोड़ दिया है। अब आने वाले महिला टी-20 वर्ल्ड कप (ICC Womens T20 World Cup 2023) में भी हैरिस अपनी टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकती हैं।

2015 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने वाली ग्रेस हैरिस पिछले साल जनवरी में एशेज के दौरान टी-20 के लिए वापस बुलाया गया था, लेकिन बारिश और ऑस्ट्रेलियन टॉप-ऑर्डर का दबदबा इतना था कि उन्हें मौका नहीं मिल पाया।

कॉमनवेल्थ गेम्स में हुई थी हैरिस की वापसी

आखिरकार, ग्रेस को जुलाई में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के खिलाफ खेलने का मौका मिला। उस मैच में भारत के खिलाफ हैरिस बल्लेबाजी करने तब आईं थी, जब टीम का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 49 रन था। वहां से हार की संभावनाओं के बीच ग्रेस ने 20 गेंदों में 37 रनों की शानदार पारी खेलकर मैच को पलट दिया था और अपनी टीम को जीत दिलाई थी।

इस पारी के बाद ग्रेस हैरिस ने भारत दौरे पर टी-20 मैचों में 41, 27 और नाबाद 64 रनों की बेहतरीन पारियां खेली थीं। उनके इस शानदार प्रदर्शन की वजह से ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग भी उनकी काफी तारीफ कर रही हैं। सिडनी में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले पहले टी-20 मैच से पहले मैग लैनिंग ने कहा,

ग्रैस हैरिस के आने से हमारे टीम में एक नया डायमेंशन जुड़ गया है। वह पहली गेंद से बड़े शॉट लगा सकती हैं और जब वह मैदान पर आती हैं, तो विपक्षी टीम पर शुरू से दबाव बनाने की कोशिश करती हैं। उनके टीम में आने से एश्ली गार्डनर के ऊपर से भी थोड़ा दबाव कम हुआ है।

आपको बता दें कि लैनिंग मंगलवार से टी-20 में वापसी करेंगी क्योंकि उन्होंने कुछ महीनों का ब्रेक लिया था, जिसकी वजह से उन्हें भारत का दौरा छोड़ना पड़ा था। अब वह पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वनडे सीरीज में उन्होंने कुछ बेहतरीन पारियां खेली थीं और उसी प्रदर्शन को टी20 में भी बरकरार रखना चाहेंगी।

Quick Links