ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान मेग लैनिंग ने लिया बड़ा फैसला, प्रमुख टीम के साथ अपना करार बढ़ाया

WPL 2023 - Royal Challengers Bangalore v Delhi Capitals
मेग लैनिंग इस समय डब्‍ल्‍यूपीएल में दिल्‍ली कैपिटल्‍स की कप्‍तानी कर रही हैं

ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान (Australia Women Cricket team) मेग लैनिंग (Meg Lanning) ने एक बड़ा फैसला लिया है। लैनिंग ने मेलबर्न स्‍टार्स (Melbourne Stars) के साथ अपना करार अगले तीन साल के लिए आगे बढ़ाया है। उन्होंने पिछले साल मानसिक स्‍वास्थ्‍य का ख्‍याल रखने के लिए महिला बिग बैश लीग (Women's Big Bash League) में हिस्‍सा नहीं लिया था।

इसके बाद मेग लैनिंग ने क्रिकेट में शानदार वापसी की और ऑस्‍ट्रेलिया को रिकॉर्ड छठी बार महिला टी20 वर्ल्‍ड कप चैंपियन बनाया। 30 साल की लैनिंग मेलबर्न स्‍टार्स की सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाली बल्‍लेबाज हैं।

क्‍लब के साथ अपना करार बढ़ाने के बाद मेग लैनिंग ने कहा, 'मैं भाग्‍यशाली हूं कि अपने करियर में टीम की सफलता का काफी आनंद उठाया है। मगर मैंने अब तक महिला बीबीएल में सफलता का आनंद नहीं उठाया है, तो यह मेरे लिए बड़ा मोटिवेटिंग फैक्‍टर है।'

लैनिंग ने आगे कहा, 'पिछले साल भले ही फाइनल में जगह नहीं बना सके, लेकिन इस टीम में कई युवा खिलाड़ी हैं और टूर्नामेंट में सफल होने के लिए इस टीम में काफी क्षमता है। यह देखना शानदार रहा। इस टीम में अपार क्षमता है और मुझे महिला बिग बैश लीग के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है।'

बता दें कि मेग लेनिंग इस समय महिला प्रीमियर लीग में दिल्‍ली कैपिटल्‍स की कप्‍तानी कर रही हैं। डब्‍ल्‍यूपीएल 2023 के लिए महिला खिलाड़‍ियों की नीलामी में मेग लैनिंग को दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा था।

बहरहाल, मेलबर्न स्‍टार्स के महाप्रबंधक ब्‍लेयर क्राउच ने कहा, 'हम मेग लैनिंग का डब्‍ल्‍यूबीबीएल 9 में स्‍वागत करके बहुत खुश हैं। यह देखना शानदार रहा कि मेग लैनिंग ने क्‍लब पर भरोसा जताया और डब्‍ल्‍यूबीबीएल 11 के अंत तक क्‍लब के साथ जुड़ने का फैसला किया।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'मेग लैनिंग अपनी पीढ़ी की सबसे ज्‍यादा पहचाने जाने वाली क्रिकेटरों में से एक हैं और हमारी युवा टीम को उनके ज्ञान व अनुभव से फायदा मिलेगा। मेग लैनिंग की लीडरशिप क्‍वालिटी अलग स्‍तर पर है और मुझे भरोसा है कि हमारे फैंस और सभी सदस्‍य दोबारा उन्‍हें हरी ड्रेस पहने देखने को बेताब हैं।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications