दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने रविवार को विमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) के 10वें मैच में गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) को 25 रन से मात दी। दिल्ली कैपिटल्स ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 163 रन बनाए। जवाब में गुजरात जायंट्स की टीम 138/8 का स्कोर बना सकी।
दिल्ली की जीत के बावजूद कप्तान मेग लैनिंग ज्यादा खुश नजर नहीं आईं। मैच के बाद लैनिंग ने कहा, 'हम जिस स्थिति में थे, उस हिसाब से करीब 20 रन कम बनाए। मैं शुरुआती पांच ओवर में थोड़ा निराश थी। मगर इसके बाद कुछ अच्छी चीजें हुईं और फिर रन गति बढ़ाना शानदार रहा। मगर हमें अगले मैच से पहले इस पर काम करना होगा कि अपनी लय को बरकरार रखें और बड़ा स्कोर बनाएं। मैं और ज्यादा रन बनाना पसंद करती।'
मेग लैनिंग ने अपनी टीम की गेंदबाजी के बारे में बातचीत करते हुए कहा, 'हम शुरुआती विकेट लेकर गुजरात को दबाव में डालना चाहते थे। हम खुश हैं कि ऐसा करने में सफल रहे। टी साधू ने शानदार गेंदबाजी की और शिखा पांडे हमारे लिए टूर्नामेंट में बेहतर गेंदबाजी करती हुई आईं हैं। शुरुआत में विकेट लेने से मदद मिलती है।'
दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान ने कहा, 'आपको टूर्नामेंट में लगातार जीत पर ध्यान देना होगा और यह टॉप-3 टीमों के साथ करीब आने में काफी चुनौतीपूर्ण है। हम जीत का आनंद उठाएंगे क्योंकि हमें ऐसा करने की जरुरत है। अब हमारा ध्यान दिल्ली जाकर अपने फैंस के सामने खेलने पर लगा है। हमारे पास इसके बारे में सोचने का ज्यादा समय नहीं है तो कि कभी अच्छी बात होती है। हमारे लिए अच्छी चुनौती होगी और हम इसके बारे में उत्साहित हैं।'
बता दें कि मेग लेनिंग ने गुजरात के खिलाफ 41 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 55 रन बनाए और वो टीम की सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहीं। दिल्ली की यह चार मैचों में तीसरी जीत रही और वो डब्ल्यूपीएल 2024 की प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान पर पहुंची। गुजरात की यह लगातार चौथी शिकस्त रही।