ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी दबाव महसूस कर रही थी, मेगन शूट ने टीम की जीत को लेकर दी प्रतिक्रिया

मेगन शट ने बताया कि 17वें ओवर से पहले तक टीम दबाव में थी
मेगन शूट ने बताया कि 17वें ओवर से पहले तक टीम दबाव में थी

ऑस्ट्रेलियाई टीम की तेज गेंदबाज मेगन शूट (Megan Schutt) ने खुलासा किया है कि साउथ अफ्रीका की पारी के दौरान 17वां ओवर डालने से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी दबाव में थी। मेगन शूट के मुताबिक लौरा वोलवार्ट और क्लोए ट्रायन काफी जबरदस्त बल्लेबाजी कर रही थींं और इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया प्रेशर में थी।

ऑस्‍ट्रेलिया ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका को 19 रन से मात देकर रिकॉर्ड छठी बार महिला टी20 वर्ल्‍ड कप का खिताब जीता। ऑस्‍ट्रेलिया ने दूसरी बार टी20 वर्ल्‍ड कप खिताब की हैट्रिक पूरी की। केपटाउन में खेले गए फाइनल मैच में ऑस्‍ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया। प्‍लेयर ऑफ द मैच बेथ मूनी (74*) और प्‍लेयर ऑफ द टूर्नामेंट एश्ले गार्डनर (29) की पारियों की बदौलत ऑस्‍ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 156 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी। प्रोटियाज ओपनर लौरा वोलवार्ट (61) ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाईं।

लौरा वोलवार्ट और क्लोए ट्रायन के बीच 55 रनों की साझेदारी ने साउथ अफ्रीका के लिए उम्मीद जगा दी थी। हालांकि मेगन शूट ने 17वें ओवर में लौरा को आउट करके साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका दिया और यहीं से ऑस्ट्रेलिया ने मैच में वापसी कर ली। प्रोटियाज को जीत के लिए 24 गेंद पर 53 रन चाहिए थे लेकिन वो 19 रन पीछे रह गए।

लौरा गेंद को काफी अच्छी तरह से हिट कर रही थीं - मेगन शूट

मैच के बाद मेगन शूट ने टीम की जीत को लेकर प्रतिक्रिया दी और ये माना कि जब तक लौरा क्रीज पर थीं तब तक टीम दबाव में थीं। पर्थ नाऊ के मुताबिक उन्होंने कहा,

लौरा गेंद को काफी अच्छी तरह से हिट कर रही थीं और क्लोए भी जबरदस्त बल्लेबाजी कर रही थीं। इसलिए आखिर में आकर थोड़ा डर लग रहा था। हम दबाव महसूस कर रहे थे। उन्होंने शायद मुझे थोड़ा स्क्वायर खेलने की कोशिश की लेकिन वो ग्राउंडेड शॉट अच्छी तरह से खेल रही थीं। उनका विकेट काफी अहम था और मैं काफी लकी रही।

Quick Links