Teams Who lost their first 6 wickets for the lowest Score: रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सत्र में आखिरी राउंड के मैचों का रोमांच शुरू हो गया है। इस दौरान मेघालय की टक्कर अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली टीम मुंबई से हो रही है। इस मैच की शुरुआत में मेघलाय ने पहले बल्लेबाजी की और उसके खिलाड़ियों द्वारा बेहद शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला। मेघालय की पूरी टीम अपनी पहली पारी में महज 86 रन पर ऑलआउट हो गई। इस दौरान मेघालय के नाम एक अनचाहा वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
दरअसल, मेघालय दूसरी ऐसी टीम बनी जिसने सबसे कम स्कोर पर अपने पहले 6 विकट गंवा दिए। इस आर्टिकल में हम उन 3 टीमों के बार में जानेंगे, जिन्होंने सबसे कम स्कोर पर अपने पहले 6 विकेट खोए।
3. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की टीम है। 1867 में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एमसीसी के बीच मुकाबला खेला गया था। इस मैच में एमसीसी के गेंदबाजों की ओर से जोरदार प्रदर्शन देखने को मिला था। पहले खेलते हुए ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की पूरी टीम 32.5 ओवरों में सिर्फ 32 रन पर ढेर हो गई थी। इस दौरान ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के पहले 6 विकेट सिर्फ 3 रन के कुल योग पर गिर गए थे।
2. मेघालय
रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सत्र के आखिरी राउंड में मुंबई के सामने मेघालय के बल्लेबाजों का हाल बेहाल रहा। भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की खतरनाक गेंदबाजी के सामने मेघलाय के बल्लेबाज टिक नहीं पाए। महज 2 रन के स्कोर पर मेघालय की टीम के 6 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। इस दौरान शार्दुल ने हैट्रिक लेने का कारनामा भी किया।
पहले 6 में से 5 बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। मेघालय की टीम अपनी पहली पारी में 24.3 ओवरों में 82 रन बना पाई। रणजी ट्रॉफी के 91 साल के इतिहास में ये पहली बार है, जब किसी टीम ने इतने कम स्कोर पर अपने 6 विकेट खोए।
1. मेरिलबोन क्रिकेट क्लब
इस लिस्ट में सबसे टॉप पर मेरिलबोन क्रिकेट क्लब है। 1872 में सरे के विरुद्ध हुए मैच में MCC की टीम सिर्फ 16 रन पर ऑलआउट हो गई थी। पहले 6 विकेट गिरने तक MCC का स्कोर जीरो था। लॉर्ड्स में हुआ ये मैच आज भी इतिहास के पन्नों में दर्ज है।