प्रमुख टी20 टूर्नामेंट में भारतीय कप्तान की रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान, दिग्गज खिलाड़ी शामिल 

हरमनप्रीत चोट के कारण टूर्नामेंट में भाग नहीं लेंगी
हरमनप्रीत चोट के कारण टूर्नामेंट में भाग नहीं लेंगी

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग (WBBL) से बाहर हो चुकी हैं। उनके बाहर होने की पुष्टि खुद मेलबर्न रेनेगेड्स ने 19 अक्टूबर को थी। उनकी रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम ने श्रीलंका की कप्तान चमारी अट्टापट्टू को शामिल किया है। अट्टापट्टू पहले भी इस टीम के लिए शिरकत कर चुकी हैं और अब वह एक बार फिर इसका हिस्सा बनेंगी।

भारतीय टीम को अपनी अगुवाई में एशिया कप का ख़िताब दिलाने वाली हरमनप्रीत कौर को बैक इंजरी हुई है। इसी वजह से वह WBBL से बाहर हो गई हैं। पहले बताया जा रहा था कि वह शुरूआती कुछ मैचों का हिस्सा नहीं होंगी लेकिन अब वह शेष टूर्नामेंट से बाहर ही हो गई हैं।

रेनेगेड्स ने शार्ट-टर्म रिप्लेसमेंट के लिए ईव जोन्स को शामिल किया था लेकिन अब उन्होंने अनुभवी श्रीलंकाई दिग्गज खिलाड़ी पर भरोसा जताया है। बिग बैश लीग में अट्टापट्टू का यह तीसरा सीजन होगा। उन्होंने मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए ही लीग में डेब्यू किया था और पिछले सीजन ट्रॉफी जीतने वाली पर्थ स्कॉर्चर्स के स्क्वाड का हिस्सा थीं। उन्होंने स्कॉर्चर्स के लिए 10 मैचों में 30.33 की अच्छी औसत से 182 रन बनाये थे। हालाँकि, राष्ट्रीय टीम की प्रतिबद्धता की वजह से वह फाइनल मुकाबला नहीं खेल पाईं थी।

चमारी अट्टापट्टू टीम से मेलबर्न रेनेगेड्स के अगले मैच के बाद से जुड़ेंगी। टीम का अगला मैच 24 अक्टूबर को एडिलेड स्ट्राइकर्स से है।

चमारी अट्टापट्टू को लेकर मेलबर्न रेनेगेड्स के जनरल मैनेजर ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

रेनेगेड्स के जनरल मैनेजर जेम्स रोसेनगार्टन ने कहा कि हरमनप्रीत को खोने के बाद अट्टापट्टू स्वाभाविक पसंद थीं। उन्होंने कहा,

हमें हरमनप्रीत की अनुपस्थिति में अपने बल्लेबाजी क्रम में एक और आक्रामक खिलाड़ी जोड़ने की जरूरत थी और चमारी एकदम फिट हैं। हम उनके साथ जुड़ने और अगले सप्ताह के अंत में बल्लारत में अपना पहला गेम खेलने के लिए उत्सुक हैं, जो 1000 से अधिक दिनों में विक्टोरिया में हमारा पहला मैच होगा।

Quick Links