एरॉन फ़िंच और ड्वेन ब्रावो एक बार फिर इस टी20 लीग में अपनी पुरानी टीम के साथ होंगे

ऑस्ट्रेलिया की लोकप्रिय टी20 लीग, बिग बैश की ओर से सोमवार को अधिकारिक तौर पर कहा गया है कि, वेस्टइंडीज़ के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई टी20 कप्तान एरॉन फ़िंच को मेलबर्न रेनेगेड्स ने एक बार फिर अनुबंधित किया है। वेस्टइंडीज़ को वर्ल्ड टी20 का चैंपियन बनाने में ड्वेन ब्रावो ने अहम भूमिका अदा की थी, जिसको देखते हुए मेलबर्न ने उन्हें एक साल के लिए अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। ब्रावो के लिए ये लगातार तीसरा सीज़न होगा, जब वह बिग बैश में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए खेलेंगे। ब्रावो के शामिल होने का मतलब है कि अब रेनेगेड्स की टीम में दो विदेशी खिलाड़ी हो गए हैं, और क्रिस गेल की जगह तीसरे खिलाड़ी की तलाश अभी भी जारी है। मेलबर्न को एक कोच की भी ज़रूरत है, क्योंकि उनके हेड कोच डेविड सेकर अब ऑस्ट्रेलियाई टीम के गेंदबाज़ी कोच बन गए हैं। मेलबर्न रेनेगेड्स के CEO स्टुअर्ट कवेंट्री ने ड्वेन ब्रावो के अनुबंध बढ़ाने को लेकर कहा कि, "ड्वेन ब्रावो की वापसी सच में बेहद शानदार है, वह हमारे लिए पिछले सीज़न में भी बेहतरीन खिलाड़ी साबित हुए थे। उनके रहने से टीम में एक सकारात्मक ऊर्जा भरी रहती है क्योंकि ड्वेन बेहद जोशिले और दूसरों का हौसला बढ़ाने वाले खिलाड़ी हैं।" मेलबर्न रेनेगेड्स ने ब्रावो के साथ साथ एरॉन फ़िंच के अनुबंध को भी 3 साल और बढ़ा दिया है। फिंच के ऊपर इस टीम की कप्तानी का ज़िम्मा भी होगा, जो वह करते आ रहे हैं। फ़िंच ने बिग बैश लीग में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और इस सीज़न में भी मेलबर्न को इस दिग्गज बल्लेबाज़ से काफ़ी उम्मीद होगी। एरॉन फ़िंच के नाम 162 टी20 मुक़ाबलों में 4945 रन हैं, जबकि ब्रावो ने 322 टी20 मैचों में बल्ले से 5029 रन और गेंद से 339 विकेट झटके हैं।