मेलबर्न रेनेगेड्स ने चौंकाते हुए किया खास खिलाड़ी को शामिल, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नहीं खेला है क्रिकेट 

केलापोथा ने 2010 से 2013 के बीच श्रीलंका के लिए 20 फर्स्‍ट क्‍लास मैच और 12 लिस्‍ट ए मैच खेले
केलापोथा ने 2010 से 2013 के बीच श्रीलंका के लिए 20 फर्स्‍ट क्‍लास मैच और 12 लिस्‍ट ए मैच खेले

मेलबर्न रेनेगेड्स (Melbourne Renegades) ने बिग बैश लीग (Big Bash League) स्क्‍वाड में मेलबर्न आधारित अनकैप्‍ड श्रीलंकाई लेग स्पिनर रुवंथा केलापोथा (Ruwantha Kellapotha) को जोड़कर हैरानी भरा अनुबंध किया है। आगामी सीजन में केलापोथा को विदेशी वैकल्पिक खिलाड़ी के रूप में मेलबर्न रेनेगेड्स ने जोड़ा।

Ad

केलापोथा ने 2010 से 2013 के बीच श्रीलंका के लिए 20 फर्स्‍ट क्‍लास मैच और 12 लिस्‍ट ए मैच खेले। इसके बाद वह ऑस्‍ट्रेलिया में शिफ्ट हो गए। उन्‍होंने मेलबर्न के साउथ-ईस्‍टर्न उपनगर में निचले स्‍तर के डांडेनोंग जिला क्रिकेट एसोसिएशन में चार विभिन्‍न क्‍लबों का प्रतिनिधित्‍व किया। इससे पहले पिछले सीजन में उन्‍होंने केसी-साउथ मेलबर्न के लिए खेला, जहां 50 ओवर और टी20 क्रिकेट में कुल 46 विकेट लिए। वह प्रतियोगिता में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे और केसी-साउथ मेलबर्न को फाइनल में पहुंचाने में मदद की।

केलापोथा को सीजन में बाद में विक्‍टोरिया के दो दूसरे एकादश मैचों में चुना गया, जहां उन्‍होंने विल पुकोव्‍स्‍की के साथ मैच खेला। केलापोथा हाल ही में रेनेगेड्स एकेडमी टीम के साथ डारविन में टॉप एंड टी20 सीरीज खेलने गए और शानदार गेंदबाजी की।

रेनेगेड्स के महाप्रबंधक जेम्‍स रोसेनगार्टन और कोच डेविड साकेर ने इस प्रदर्शन को देखते हुए केलापोथा को विदेशी वैकल्पिक खिलाड़ी के रूप में अपने साथ जोड़ा। रेनेगेड्स ने अफगानिस्‍तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान और वेस्‍टइंडीज के बाएं हाथ के स्पिनर अकील हुसैन को अगस्‍त के बीबीएल विदेशी ड्राफ्ट में अपने साथ जोड़ा था जबकि दोनों ने यूएई आईएलटी20 में करार कर रखा है।

रोसेनगार्टन ने कहा, 'रेनेगेड्स एकेडमी में डारविन में रुवांथ के प्रदर्शन ने हमें प्रभावित किया। पिछले साल प्रीमियर क्रिकेट में उनके प्रदर्शन ने दिखाया कि वो विक्‍टोरिया के सर्वश्रेष्‍ठ खिलाड़‍ियों के साथ बराबरी कर सकते हैं। इस स्‍तर पर पहुंचने के लिए उनकी यात्रा अनोखी रही। हमें विश्‍वास है कि वो आकर हमारे लिए सीजन में प्रभावी प्रदर्शन कर सकते हैं।'

केलापोथा रेनेगेड्स में इस मौके को पाने के लिए काफी उत्‍साहित हैं। उन्‍होंने कहा, 'मेरी यात्रा थोड़ी अलग है। मैंने श्रीलंका में फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट खेला। 2013 में मेलबर्न आया और स्‍थानीय क्रिकेट खेला। पिछले साल प्रीमियर क्रिकेट खेला। मैंने वो हासिल किया, जो स्‍थानीय क्रिकेट में हासिल करना चाहता था। तो मैं देखना चाहता था कि प्रीमियर क्रिकेट में क्‍या कर सकता हूं। अब मैं देखना चाहता हूं कि उच्‍च स्‍तर पर क्‍या कर सकता हूं।'

31 साल के केलापोथा ने आगे कहा, 'रेनेगेड्स ने मुझे इस साल शामिल होने के लिए जो मौका दिया, उसकी मैं सराहना करता हूं। यह बड़े सम्‍मान की बात है और इस मैं कतई हल्‍के में नहीं लूंगा। यह मेरे लिए बड़ा अनुभव होने वाला है। विश्‍व के सर्वश्रेष्‍ठ खिलाड़‍ियों के साथ और खिलाफ खेलने का मौका मिलेगा। मैं टीम खिलाड़ी बनना चाहता हूं और जो भी टीम को जरूरत हो, उसमें अपना 100 प्रतिशत देना चाहता हूं।'

मेलबर्न रेनेगेड्स बीबीएल स्‍क्‍वाड: निक मेडिंसन (कप्‍तान), जैक इवांस, आरोन फिंच, जैक फ्रेसर मैकगर्क, सैम हार्पर, मैकेंजी हार्वे, अकील हुसैन, रुवांथ केलापोथा, लियाम लिविंगस्‍टोन, शॉन मार्श, जैक प्रेस्‍टविज, केन रिचर्डसन, टॉम रोजर्स, विल सदरलैंड, मुजीब उर रहमान और जॉन वेल्‍स।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications