Melbourne Renegades won WBBL 2024 final: ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर सोफी मॉलीन्यूक्स के लिए साल 2024 लगातार शानदार जा रहा है। साल की शुरुआत में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का खिताब जीता था। अब उन्होंने विमेंस बिग बैश लीग (WBBL) में मेलबर्न रेनेगेड्स को पहली बार चैंपियन बना दिया है। उनकी टीम का सामना फाइनल में जेस जोनासन की कप्तानी वाली ब्रिसबेन हीट से था, जिसमें डकवर्थ-लुईस नियम से 7 रन से हराते हुए टाइटल जीत लिया है। मॉलीन्यूक्स रेनेगेड्स की कप्तानी कर रही थीं।
हेली मैथ्यूज रहीं फाइनल की असली स्टार
रेनेगेड्स के लिए खेल रही कैरेबियन ऑलराउंडर हेली मैथ्यूज असली स्टार रहीं जिन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया। ओपनिंग करते हुए मैथ्यूज ने 61 गेंदों में 69 रनों की पारी खेली जिसमें आठ चौके शामिल रहे। टीम के अन्य बल्लेबाज लगातार या तो आउट हो रही थीं या रन बनाने के लिए संघर्ष कर रही थीं। हालांकि, मैथ्यूज की पारी की बदौलत उनकी टीम 141/9 के स्कोर तक पहुंची थी।
इसके बाद गेंदबाजी करते हुए मैथ्यूज ने दो अहम विकेट भी चटकाए। उन्होंने अपने तीन ओवर में 24 रन खर्च करते हुए दो विकेट लिए। उनकी गेंदबाजी टीम के लिए इतनी अहम रही कि कप्तान ने उन्हें कोटे के पूरे ओर दिए।
बारिश के कारण 12 ओवर की ही थी दूसरी पारी
पहली पारी में पूरे 20 ओवर का खेल होने के बाद दूसरी पारी में बारिश आ गई और आठ ओवर काटने पड़े। हीट को 12 ओवर में जीत के लिए 98 रनों का लक्ष्य दिया गया था। इस स्कोर का पीछा करते हुए उन्होंने पहले ओवर में ही ग्रेस हैरिस का विकेट गंवा दिया। दूसरे ओवर में जेमिमा रॉड्रिग्स भी आउट हो गईं। कप्तान जेस जोनासेन ने 28 गेंदों में नाबाद 44 रन बनाते हुए अपनी टीम को जीत के करीब ले जाने की कोशिश की, लेकिन सफलता हासिल नहीं कर पाईं।
मॉलीन्यूक्स जब साल की शुरुआत में RCB के साथ WPL चैंपियन बनी थीं तो वह फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच रही थीं। इस बार वह रेनगेड्स की कप्तान के तौर पर चैंपियन बनी हैं। फाइनल में उन्होंने एक विकेट भी अपने नाम किया।