भारतीय क्रिकेटर जेमिमा रॉड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) ने हाल ही में महिला बिग बैश लीग (WBBL) में मेलबर्न स्टार्स की तरफ से डेब्यू किया है। इस लीग में उन्हें अपनी साथी खिलाड़ियों के साथ काफी मस्ती करते हुए देखा जा रहा है। इसी कड़ी में उनकी एक और वीडियो वायरल हो रही है जिसमें वो अपनी साथियों के साथ बॉलीवुड का एक लोकप्रिय गाना गाती हुई नजर आ रहीं हैं।
जेमिमा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर वीडियो शेयर की हैं। इस वीडियो में उन्हें हिंदी गाना गाते हुए देखा जा सकता है। अपने साथ-साथ जेमिमा ने अपनी विदेशी साथी खिलाड़ियों को भी बॉलीवुड का रंग चढ़ा दिया है। उनकी सभी साथी खिलाड़ी इस गाने में जेमी का साथ देते हुए नजर आ रही हैंवीडियो में भारतीय खिलाड़ी बॉलीवुड फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का गाना चन्ना मेरेया गा रही हैं। बस में मौजूद सभी खिलाड़ी इस दौरान गाने के बोल को दोहरा रहे हैं। इस गाने के साथ उन्हें चन्ना मेरेया का फेमस हुक स्टेप भी करते हुए देखा जा सकता है। जेमिमा इस दौरान गिटार बजाते हुए भी नजर आईं। वीडियो को शेयर करते हुए जेमी ने लिखा,
स्टार्स के साथ थोड़ा सा देसी हो गई। वो बॉलीवुड गानों पर कितने अच्छे हैं? साथ ही क्या जीत थी आज मेलबर्न स्टार्स की। हम ऐसे ही आगे बढ़ते रहेंगे।
इससे पहले भी उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी जिसमें वो अपनी साथी खिलाड़ी एनाबेल सदरलैंड को हिंदी सिखा रही थीं। उन्होंने एनाबेल को हिंदी में नमस्ते कहना और अपना परिचय देना सिखाया था। जेमी का विदेश में यह देसी अवतार उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
बता दें, आज मेलबर्न स्टार्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच हुए इस मैच में मेलबर्न स्टार्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेलबर्न रेनेगेड्स 19 ओवर में ही ऑल आउट हो गई और केवल 91 रन ही बना पाई। मेलबर्न स्टार्स ने 4 विकेट खोकर 17.3 ओवर में इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।