BBL के 13वें सीजन (BBL 2023-24) के सातवें मैच में पर्थ स्कॉर्चर्स ने मेलबर्न स्टार्स ने 7 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए मेलबर्न स्टार्स पूरे ओवर नहीं खेल पाई और 19.1 ओवर में 101 रन बनाकर ऑलआउट हो गई, जवाब में पर्थ स्कॉर्चर्स ने 13.5 ओवर में 102/3 का स्कोर बनाते हुए जीत दर्ज की। पर्थ स्कॉर्चर्स के हामिश मैकेंजी (2/12) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
पर्थ स्कॉर्चर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो सही साबित हुआ। मेलबर्न स्टार्स की शुरुआत ख़राब रही और टीम ने 50 रनों के अंदर ही 5 विकेट गंवा दिए। सैम हार्पर (1), ब्यू वेब्स्टर (4), थॉमस रोजर्स (22), कप्तान मार्कस स्टोइनिस (13) और निक लार्किन (0) शुरूआती नौ ओवरों में ही आउट हो गए। यहाँ से हिल्टन कार्टराइट ने 18 गेंदों में 24 और हारिस रउफ ने 8 रन बनाये। लियाम डॉसन ने भी 22 रनों की नाबाद पारी खेली। इस तरह टीम 100 का स्कोर पार करने में सफल रही और 20वें ओवर में ऑलआउट हो गई। पर्थ स्कॉर्चर्स की तरफ से जेसन बेहरनडॉर्फ़ ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके। वहीं, झाई रिचर्डसन और हामिश मैकेंजी ने भी दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए पर्थ स्कॉर्चर्स को तेज शुरुआत मिली और ओपनिंग बल्लेबाजों ने 3.2 ओवर में 35 रन जोड़े। कूपर कोनोली ने 9 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 20 रनों की पारी खेली। स्टीफन एस्किनाजी ने 25 गेंदों में 25 रन बनाये और आरोन हार्डी के साथ मिलकर स्कोर को 60 तक ले गए। हार्डी ने 15 गेंदों में 20 रन बनाये और नौवें ओवर में 66 के स्कोर पर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए। जोश इंग्लिस ने नाबाद 17 और कप्तान एश्टन टर्नर ने नाबाद 19 रन बनाकर अपनी टीम को 14वें ओवर में जीत दिला दी।