युवराज सिंह द्वारा एक ओवर 6 छक्के
दिमित्री मस्करेनहास द्वारा 5 छक्के जड़ने का बदला लेने के लिए युवराज ने बहुत ज्यादा समय नही लिया था। लेकिन इस बार, दुसरे छोर पर स्टुअर्ट ब्रॉड थे। ये पल 2007 टी 20 विश्व कप में आया था। स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर से पहले, एंड्रयू फ्लिंटॉफ और युवराज की आपस में बहस हुई, और नतीजा यह हुआ की युवराज का गुस्सा ब्रॉड की गेंदों पर निकला। इस बहस के बाद, युवराज अगले ओवर की प्रत्येक डिलीवरी पर छक्के लगाए। ब्रॉड ने वह सब कुछ करने की कोशिश की जो वह कर सकते थे, लेकिन उनके सभी प्रयास इस विश्व स्तरीय बल्लेबाज को रोकने में नाकाम रहे। युवराज ने उस मैच में 16 गेंदों पर 58 रन बनाए जिससे भारत को मैच जीतने और विश्व कप में जिंदा रहने में मदद मिली। युवराज के 6 छक्के अभी भी भारतीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा आकर्षक क्षणों में से एक है।