एमआई अमीरात (MI Emirate) ने घोषणा की है कि पांच युवा खिलाड़ी लोर्कन टकर (आयरलैंड), मैकेनी क्लार्क (वेस्टइंडीज), डेनियल मूसले (इंग्लैंड), थॉमस लेमनबी (इंग्लैंड) और क्रैग ओवर्टन (इंग्लैंड) जनवरी में आगामी आईएलटी20 (ILT20) से पहले टीम से जुड़ेंगे।
एमआई अमीरात इन खिलाड़ियों को मुंबई इंडियंस के समान अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देना चाहता है। एमआई अमीरात खिलाड़ियों को शानदार मंच प्रदान करेगा, जिससे कि वो अपनी क्षमता दिखा सके और साथ ही कुछ सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा कर सकें।
26 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज लोर्कन टकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं, जिन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप में आयरलैंड का प्रतिनिधित्व किया था। 19 साल के वेस्टइंडीज के खिलाफ मैकेनी क्लार्क ए लिस्ट क्रिकेट खेलते हैं और वेस्टइंडीज की अंडर-19 स्क्वाड का हिस्सा हैं।
डेवियल मूसले इंग्लैंड के ऑलराउंडर हैं, जिन्होंने अंडर-19 टीम में देश का प्रतिनिधित्व किया और जुलाई 2019 में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया। थॉमस लैमनबी ने इंग्लैंड अंडर-19 का प्रतिनिधित्व किया और दुनियाभर की टी20 लीग में खेले। क्रैग ओवर्टन भी इंग्लिश अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं।
एमआई अमीरात ने हाल ही में चार स्थानीय यूएई के खिलाड़ियों मोहम्मद वसीम, बेसिल हमीद, जहूर खान और वृत्य अरविंद से आगामी आईएलटी20 सीजन के लिए करार किया। इस टीम में किरोन पोलार्ड, ड्वेन ब्रावो, निकोलस पूरन, इमरान ताहिर और ट्रेंट बोल्ट जैसे अंतरराष्ट्रीय स्टार पहले से शामिल हैं।
एमआई अमीरात के खिलाड़ी शेन बांड (हेड कोच), पार्थिव पटेल (बल्लेबाजी कोच), आर विनय कुमार (गेंदबाजी कोच) और जेम्स फ्रैंकलिन (फील्डिंग कोच) के मार्गदर्शन में अभ्यास करेंगे।
जनवरी 2023 में अपना डेब्यू करने जा रही आईएलटी20 को कई साल के लिए आईसीसी से मंजूरी मिल गई है। आईएलटी20 के मुकाबले दुबई, अबूधाबी और शारजाह में खेले जाएंगे। आईएलटी20 में अबूधाबी नाइटराइडर्स (कोलकाता नाइटराइडर्स), डेजर्ट वाइपर्स (लांसर कैपिटल), दुबई कैपिटल्स (जीएमआर), गल्फ जायंट्स (अडानी स्पोर्ट्सलाइन), एमआई अमीरात (रिलायंस इंडस्ट्रीज) और शारजाह वॉरियर्स (कैप्री ग्लोबल) हिस्सा ले रही हैं।