MI Emirates Signed Two Players for ILT20 Season 3: दुबई की लोकप्रिय टी20 लीग ILT20 का तीसरा सीजन 2025 में जनवरी और फरवरी के बीच में खेला जाना है। 6 टीमों के बीच खिताबी जंग देखने को मिलेगी। डिफेंडिंग चैंपियन MI एमिरेट्स ने तीसरे सीजन के लिए दुबई के दो खिलाड़ियों को अपने स्क्वाड में शामिल कर लिया है। MI की फ्रेंचाइजी ने बुधवार को ड्राफ्ट फॉर्मेट में दो खिलाड़ियों को चुना, जिनके नामों की घोषणा हो चुकी है।
दो खिलाड़ी बने MI की फ्रेंचाइजी का हिस्सा
MI एमिरेट्स ने जिन दो खिलाड़ियों को स्क्वाड का हिस्सा बनाया है उनके नाम जहूर खान और आर्यन लाकड़ा है। तेज गेंदबाज जहूर खान पिछले दो सीजन में भी एमिरेट्स की टीम का हिस्सा रहे थे। हालांकि, उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। 2023 में उन्होंने 9 मुकाबले खेले और 8 विकेट हासिल किए थे। वहीं, दूसरे सीजन में जहूर को सिर्फ एक मुकाबला खेलने का मिला था, जिसमें वो कोई विकेट नहीं ले पाए थे। लेकिन इसके बावजूद फ्रेंचाइजी ने 35 वर्षीय इस गेंदबाज को अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाया है।
आर्यन लाकड़ा ने 2020 में दुबई की अंडर-19 टीम की कमान संभाली थी। उन्हें दुबई की टीम का भविष्य माना जाता है। ILT20 के पिछले सीजन में वह डेजर्ट वाइपर्स की टीम का हिस्सा रहे थे। अब तीसरे सीजन में लाकड़ा MI की फ्रेंचाइजी की ओर से धमाल मचाते हुए नजर आएंगे। उन्होंने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में अब तक 10 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 114 रन बनाए हैं और गेंदबाजी में दो विकेट हासिल किए हैं।
बता दें कि ILT20 के पिछले सीजन में MI एमिरेट्स की टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। टीम ने फाइनल मुकाबले में दुबई कैपिटल्स को मात देकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। MI ने तीसरे सीजन के लिए भी अपने स्क्वाड में कई बड़े खिलाड़ियों को शामिल किया हुआ है। इनमें निकोलस पूरन, किरोन पोलार्ड, ट्रेंट बोल्ट और ड्वेन ब्रावो जैसे प्लेयर्स के नाम शामिल हैं।
MI एमिरेट्स की कोशिश तीसरे सीजन में भी अपने दमदार प्रदर्शन को जारी रखने की होगी और वो लगातार दूसरी पर टाइटल पर कब्जा जमाना चाहेंगे। हालांकि, इस बार ये इतना आसान नहीं होगा।