MI New York beat Los Angeles Knight Riders: मेजर लीग क्रिकेट 2025 के 24वें मैच में MI न्यूयॉर्क ने लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स को आठ विकेट से हरा दिया है। इस मैच में MI की टीम को जीत दिलाने में निकोलस पूरन और ट्रेंट बोल्ट ने अहम योगदान निभाए। पहले बल्लेबाजी करते हुए नाइट राइडर्स की टीम आठ विकेट के नुकसान पर केवल 154 रन बना सकी थी। जवाब में MI ने 13 गेंद शेष रहते मैच अपने नाम कर लिया।
पहले बल्लेबाजी कर रही नाइट राइडर्स को पहली गेंद पर ही बड़ा झटका लगा जब उन्मुक्त चंद को बोल्ट ने क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद आंद्रे फ्लेचर और आंद्रे रसेल को भी क्लीन बोल्ड करते हुए बोल्ट ने MI को शानदार शुरुआत दिलाई और नाइट राइडर्स को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया। पावरप्ले में नाइट राइडर्स की टीम केवल 35 रन ही बना सकी थी और उन्होंने अपने तीन विकेट भी गंवा दिए थे। इसके बाद उनके लिए पारी को ट्रैक पर वापस लाना काफी मुश्किल दिख रहा था।
कैरेबियन ऑलराउंडर शर्फेन रदरफोर्ड ने अकेले दम पर टीम की वापसी करने का मन बनाया और एक छोर से लगातार रन बनाने लगे। उन्होंने केवल 44 गेंद में ही 86 रनों की पारी खेली जिसमें पांच चौके और छह छक्के शामिल रहे। हालांकि दूसरे छोर से अधिक सहयोग नहीं मिलने की वजह से वह भी टीम को बहुत बड़े स्कोर तक नहीं ले जा पाए। बोल्ट ने अपने चार ओवर में केवल 17 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक चार विकेट अपने नाम कर लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए MI ने भी केवल 23 के स्कोर पर ही क्विंटन डिकॉक के रूप में पहला विकेट गंवा दिया था। हालांकि इसके बाद मोनांक पटेल और कप्तान पूरन के बीच एक बेहतरीन साझेदारी हुई जिसने नाइट राइडर्स को पूरी तरह से मैच से बाहर कर दिया। दूसरे विकेट के लिए दोनों ने 112 रनों की साझेदारी की। मोनांक ने 44 गेंद में 56 रन बनाए। पूरन केवल 47 गेंद में 62 रन बनाकर नाबाद रहे और उन्होंने मैच को समाप्त किया। अपनी पारी में उन्होंने छह चौके और दो छक्के लगाए। अनुभवी किरोन पोलार्ड केवल छह गेंद में ही 14 रन बनाकर नाबाद लौटे।