MI के कप्तान किरोन पोलार्ड ने फैन गर्ल से मांगी माफी, मैच के बाद दिया खास तोहफा

Neeraj
(Photo Courtesy : X/@@MINYCricket)
(Photo Courtesy : X/@@MINYCricket)

Kieron Pollard said sorry to her fan: वर्तमान में अमेरिका में मेजर क्रिकेट लीग 2024 (MCL 2024) का आयोजन हो रहा है। टूर्नामेंट का 19वां मैच एमआई न्यूयॉर्क और लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। इस मैच के दौरान एमआई के कप्तान किरोन पोलार्ड ने एक ऐसा छक्का मारा, जिससे एक महिला फैन को चोट भी लगी। इस वजह से मैच के बाद पोलार्ड उनसे माफ़ी मांगने भी पहुंचे। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।

दरअसल, यह वाकया एमआई की बल्लेबाजी के दौरान 15वें ओवर में देखने को मिला। नाइट राइडर्स की ओर से ये ओवर स्पेंसर जॉनसन ने किया। पोलार्ड ने इस ओवर में अपनी ताकत दिखाते हुए छक्कों की हैट्रिक लगाई थी।

किरोन पोलार्ड ने अपनी फैन से मांगी माफ़ी

इस दौरान पोलार्ड ने एक छक्का लेग साइड पर भी लगाया। छक्के के बाद गेंद स्टैंड में झंडा लिए एक लड़की के कंधे पर जाकर लगी, जिससे वह दर्द में भी नजर आई। इस वाकये ने पोलार्ड का भी ध्यान अपनी ओर खींचा और मैच के बाद वह उस फैन गर्ल से मांगी मांगने पहुंचे। पोलार्ड ने फैन से मांफी मांगने से पहले उसका हाल पूछा और फिर कैप पर अपना ऑटोग्राफ भी दिया। इसके बाद फैन ने अपने पति को भी पोलार्ड से मिलवाया और फिर उन्होंने तस्वीरें भी क्लिक करवाईं।

आप भी देखें यह वीडियो:

गौरतलब हो कि इस मुकाबले में पोलार्ड ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने 12 गेंदों में नाबाद 33 रन बनाए, जिसमें दो चौके और तीन छक्के शामिल रहे।

एमआई न्यूयॉर्क ने नाइट राइडर्स को 4 विकेट से दी मात

इस मुकाबले में किरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। नाइट राइडर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.1 ओवरों में 130 रन पर ढेर हो गई। इस टारगेट को एमआई ने महज 17 ओवरों में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। एमआई की टीम ने प्लेऑफ में क्वालीफाई कर लिया है।

अब पोलार्ड की सेना एलिमिनेटर मैच में टेक्सास सुपर किंग्स के साथ टक्कर लेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 24 जुलाई को डलास में खेला जाएगा।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now