इंडियन प्रीमियर लीग 2018 की मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में शानदार उद्घाटन समारोह हुआ जिसके बाद गत विजेता मुंबई इंडियंस का सामना दो साल बाद वापसी कर रही चेन्नई सुपरकिंग्स से हुआ। मुम्बई के इस होम ग्राउंड में चेन्नई और मुम्बई दोनों के समर्थक साफ देखे जा सकते थे। टॉस जीतकर धोनी ने मुम्बई को पहले बल्लेबाजी करने भेजा और उसके जवाब में मुम्बई ने 20 ओवर में 165 रन बोर्ड पर लगाएं। 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई को कई बड़े झटके लगे और लगभग मैच गंवा ही चुके थे। लेकिन फिर ड्वेन ब्रावो की शानदार पारी की मदद से चेन्नई ने वापसी की और एक रोमांचक मैच में एक विकेट से जीत दर्ज की। ये रहे इस दिलचस्प मैच के वीडियो हाइलाइट्स।
Subscribe Sportskeeda Hindi YouTube here: https://www.youtube.com/SportskeedaHindiOfficial