Women's Premier League (TATA WPL) के चौथे मैच में Mumbai Indians का सामना Royal Challengers Bangalore (MI-W vs RCB-W) के खिलाफ मुंबई में होगा। Women's Premier League का आयोजन 4 मार्च से 26 मार्च तक किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल मिलाकर 5 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
Mumbai Indians ने पहले मैच में Gujarat Giants को हराया था, वहीं Royal Challengers Bangalore को पहले मैच में Delhi Capitals ने हराया था।
MI-W vs RCB-W के बीच TATA WPL मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
Mumbai Indians
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यास्तिका भाटिया, अमनजोत कौर, हुमैरा क़ाज़ी, नताली शीवर, एमेलिया केर, हेली मैथ्यूज, पूजा वस्त्राकर, सोनम यादव, साइका इशाक, इसी वोंग
Royal Challengers Bangalore
स्मृति मंधाना (कप्तान), ऋचा घोष, सोफी डिवाइन, हीदर नाइट, दिशा कसत, एलिस पेरी, कनिका आहूजा, मेगन शूट, रेणुका सिंह, श्रेयांका पाटिल, सहाना पवार
मैच डिटेल
मैच - Mumbai Indians Women vs Royal Challengers Bangalore Women, TATA WPL
तारीख - 6 मार्च 2023, 7.30 PM IST
स्थान - Brabourne Stadium, Mumbai
पिच रिपोर्ट
Brabourne Stadium में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला सही रहेगा, वहीं पहले खेलने वाली टीम को बड़े स्कोर पर नज़रें रखनी होगी। यहाँ की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अनुकूल हो सकती है।
MI-W vs RCB-W के बीच TATA WPL मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: ऋचा घोष, स्मृति मंधाना, हीदर नाइट, हरमनप्रीत कौर, नताली शीवर, एमेलिया केर, हेली मैथ्यूज, एलिस पेरी, मेगन शूट, साइका इशाक, इसी वोंग
कप्तान - एमेलिया केर, उपकप्तान - स्मृति मंधाना
Fantasy Suggestion #2: ऋचा घोष, स्मृति मंधाना, हीदर नाइट, सोफी डिवाइन, हरमनप्रीत कौर, नताली शीवर, एमेलिया केर, हेली मैथ्यूज, मेगन शूट, साइका इशाक, पूजा वस्त्राकर
कप्तान - नताली शीवर, उपकप्तान - हेली मैथ्यूज
