Women's Premier League (TATA WPL) के 15वें मैच में Mumbai Indians का सामना UP Warriorz (MI-W vs UP-W) के खिलाफ मुंबई में होगा। Women's Premier League का आयोजन 4 मार्च से 26 मार्च तक किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल मिलाकर 5 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
UP Warriorz ने 5 मैचों में 2 जीत हासिल की है, वहीं Mumbai Indians को पांच मैचों में लगातार पांच जीत मिली है।
MI-W vs UP-W के बीच TATA WPL मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
Mumbai Indians
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यास्तिका भाटिया, अमनजोत कौर, हुमैरा क़ाज़ी, नताली शीवर, एमेलिया केर, हेली मैथ्यूज, पूजा वस्त्राकर, जीतुमोनी कालिता, साइका इशाक, इसी वोंग
UP Warriorz
एलिसा हिली (कप्तान), ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, श्वेता सेहरावत, सिमरन शेख, दीप्ति शर्मा, ताहलिया मैक्ग्रा, देविका वैद्य, सोफी एकलेस्टन, राजेश्वरी गायकवाड़, अंजलि सरवानी
मैच डिटेल
मैच - Mumbai Indians Women vs UP Warriorz Women, TATA WPL
तारीख - 18 मार्च 2023, 3.30 PM IST
स्थान - Dr DY Patil Sports Academy, Mumbai
पिच रिपोर्ट
DY Patil Sports Academy में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला सही रहेगा, वहीं पहले खेलने वाली टीम को 150 से ऊपर के स्कोर पर नज़रें रखनी होगी। यहाँ की पिच बाद में बल्लेबाजी के लिए काफी अनुकूल हो सकती है।
MI-W vs UP-W के बीच TATA WPL मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: यास्तिका भाटिया, एलिसा हिली, ग्रेस हैरिस, हरमनप्रीत कौर, नताली शीवर, एमेलिया केर, हेली मैथ्यूज, दीप्ति शर्मा, ताहलिया मैक्ग्रा, सोफी एकलेस्टन, साइका इशाक
कप्तान - हेली मैथ्यूज, उपकप्तान - दीप्ति शर्मा
Fantasy Suggestion #2: यास्तिका भाटिया, एलिसा हिली, ग्रेस हैरिस, हरमनप्रीत कौर, नताली शीवर, एमेलिया केर, हेली मैथ्यूज, दीप्ति शर्मा, ताहलिया मैक्ग्रा, सोफी एकलेस्टन, साइका इशाक
कप्तान - नताली शीवर, उपकप्तान - ताहलिया मैक्ग्रा
