केएस भरत ने कीपिंग तो अच्छी की लेकिन...भारतीय खिलाड़ी को लेकर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

India  v England - 2nd Test Match: Day Two
India v England - 2nd Test Match: Day Two

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत (KS Bharat) को लेकर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल ऐथर्टन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि केएस भरत की कीपिंग तो इस सीरीज में अच्छी रही है लेकिन उनकी बल्लेबाजी पर जरूर सवालिया निशान है। ऐथर्टन के मुताबिक केएस भरत टीम की उम्मीदों के हिसाब से बैटिंग में परफॉर्म नहीं कर पाए हैं।

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरूआती दो मुकाबलों में केएस भरत का प्रदर्शन बल्ले से साधारण रहा है और इसी वजह से प्लेइंग XI में उनकी जगह पर भी सवाल उठ रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए केएस भरत और ध्रुव जुरेल को विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, शुरूआती दोनों मुकाबलों में भरत ही विकेटकीपर के रूप में नजर आये लेकिन बल्ले से वो कुछ खास नहीं कर पाए। उन्होंने बल्लेबाजी में 23 की औसत से 92 रन बनाये, जबकि चार पारियों में 6 कैच पकड़े। इसी वजह से अब खबरें आ रही हैं कि केएस भरत को टीम से ड्रॉप किया जा सकता है और उनकी जगह ध्रुव जुरेल को खेलने का मौका मिल सकता है।

केएस भरत की बल्लेबाजी उतनी अच्छी नहीं रही - माइकल ऐथर्टन

वहीं ऐथर्टन ने केएस भरत के कीपिंग की तो तारीफ की है लेकिन बल्लेबाजी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने स्काई स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,

मुझे लगता है कि केएस भरत ने काफी अच्छी विकेटकीपिंग की और दोनों ही टीमों के कीपर इस सीरीज की अभी तक की हाईलाइट रहे हैं। बेन फोक्स इंग्लैंड के लिए काफी जबरदस्त रहे हैं। भरत ने इंडिया के लिए कीपिंग तो अच्छी की लेकिन रन नहीं बनाए। विशाखापट्टनम टेस्ट मैच की दूसरी पारी में जब भारतीय टीम गेम में थोड़ा आगे थी तो भरत की बैटिंग उतनी सही नहीं थी।

आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा और इसमें ध्रुव जुरेल को विकेटकीपर के तौर पर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now