इंडियन टीम में इस बार सबसे खास बात क्या लगी ? पूर्व खिलाड़ी ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

India v New Zealand - ICC Men
India v New Zealand - ICC Men's Cricket World Cup India 2023

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल ऐथर्टन ने वर्ल्ड कप 2023 में इंडियन टीम (Indian Cricket Team) के परफॉर्मेंस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि इस बार वर्ल्ड कप में इंडियन टीम की सबसे खास चीज क्या है जिससे वो काफी प्रभावित हुए हैं। माइकल ऐथर्टन के मुताबिक इस बार वर्ल्ड कप में भारत का गेंदबाजी अटैक बाकी टीमों में सबसे ज्यादा बेहतर है।

भारत का तेज गेंदबाजी अटैक इस वर्ल्ड कप में काफी अच्छा रहा है। मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज काफी बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं। मोहम्मद शमी ने सिर्फ तीन ही मैच में 14 विकेट चटका दिए हैं। वहीं सिराज और बुमराह भी काफी बेहतरीन लय में हैं। इसके अलावा स्पिनर्स ने भी समय पड़ने पर विकेट चटकाया है।

भारत की गेंदबाजी काफी बेहतरीन रही है - माइकल ऐथर्टन

आईसीसी रिव्यू पोडकास्ट पर बातचीत के दौरान माइकल ऐथर्टन ने टीम इंडिया को सबसे बेहतरीन टीम बताया। उन्होंने कहा,

भारत की टीम बहुत ही बेहतरीन लग रही है। उनके पास सबसे बेहतरीन गेंदबाजी अटैक है। मुझे इस चीज ने काफी ज्यादा प्रभावित किया है। भारत काफी ऑलराउंड टीम लग रही है। जिस तरह से मुंबई में उन्होंने श्रीलंका और लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ गेंदबाजी की थी, वो काफी काबिलेतारीफ रहा था। भारत के तेज गेंदबाज शुरुआत में विकेट लेकर स्पिनर्स के लिए चीजें आसान कर देते हैं।

भारतीय टीम ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका को 302 रन से बुरी तरह हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 357 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका की टीम 19.4 ओवर में सिर्फ 55 रन बनाकर सिमट गई। भारतीय टीम की तरफ से मोहम्मद शमी ने जबरदस्त गेंदबाजी की और 5 ओवरों में 1 मेडन रखते हुए 18 रन देकर 5 विकेट चटकाए। इसके अलावा मोहम्मद सिराज ने भी 16 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

Quick Links

App download animated image Get the free App now