इंडियन प्रीमियर लीग नीलामी में नेपाल क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर संदीप लामिचाने का चयन दिल्ली डेयरडेविल्स टीम में किया गया। नेपाल देश से संदीप पहले ख़िलाड़ी होंगे, जिन्हें आईपीएल के लिए चुना गया है। संदीप को दिल्ली की फ्रेंचाइजी ने 20 लाख रूपए की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया। नीलामी से पहले संदीप ने दिल्ली टीम को ट्रायल दिया, जहाँ सभी अधिकारी उनकी गेंदबाजी से काफी प्रभावित हुए लेकिन संदीप ने आईपीएल में अपने चयन को लेकर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान माइकल क्लार्क की अहम भूमिका बताई है। माइकल क्लार्क ने इस युवा लेग स्पिनर के क्रिकेट करियर को ऊपर लाने में बहुत मदद की और सिडनी ग्रेड लीग में संदीप को खेलने का मौका दिया, जहाँ वह काफी कारगर साबित हुए। संदीप लामिचाने ने एक निजी न्यूज़ एजेंसी को दिए इंटरव्यू में कहा कि मुझे क्रिकेटर बनने में माइकल क्लार्क ने अपना अहम किरदार निभाया है। उन्होंने जब मुझे हांगकांग सुपर सिक्सेस टूर्नामेंट में गेंदबाजी करते हुए देखा, तो वह काफी प्रभावित हुए और उनकी नजर मेरे प्रदर्शन पर लगातार बनी रही। वह बहुत ही अच्छे इन्सान हैं और साथ ही एक ख़िलाड़ी के तौर पर उभरने के लिए उन्होंने मेरी बहुत मदद की। संदीप के आईपीएल में चयन को लेकर माइकल क्लार्क ने भी ट्वीटर के जरिए ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा था कि जब भी मैं संदीप को स्पिन गेंदबाजी करते हुए देखता हूँ, तो मुझे ख़ुशी होती है और मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। आईपीएल 2018 की तैयारियों को लेकर संदीप ने आगे कहा कि जब भी मुझे खेलने का मौका दिया जायेगा, तो मैं बेहतरीन प्रदर्शन करने की कोशिश करूँगा। आईपीएल में चयनित होने पर नेपाल के मंत्री और लोगों ने मुझे बधाइयाँ दी। इसके साथ ही मेरे घर वालों ने कहा कि आईपीएल के जरिए ही मैं अपने देश का नाम ऊँचा कर सकता हूँ और मैं इस मौके को दोनों हाथों से लेने के लिए पूरी तरह तैयार हूँ।