श्रीलंका के खिलाफ 15 फ़रवरी को होने वाले टी20 अभ्यास मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ एडम वोजस को प्राइम मिनिस्टर XI टीम का कप्तान घोषित किया गया है। जबकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क को इस टीम का कोच नियुक्त किया गया है। आपको बता दें कि यह मैच श्रीलंका के खिलाफ 17 फरवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज से पहले खेला जाएगा। जहां इस मैच का आयोजन 15 फरवरी को केनबेरा क्रिकेट ग्राउंड पर किया जाना है। इस मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट चयनकर्ताओं ने अपने 17 वर्षीय बल्लेबाज़ जेसन संघा और 18 वर्षीय स्पिनर अर्जुन नायर को भी अपनी टीम में शामिल किया है। अब इससे यह भी साफ़ होता नज़र आ रहा है कि इस महीने होने वाले भारतीय दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया अपने कुछ बेहतरीन युवा खिलाड़ियों को तैयार कर रहा है जिससे वह भारतीय दौरे पर अच्छा प्रदर्शन कर सकें। ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय प्रतिभा प्रबंधक और पूर्व कप्तान ग्रेग चैपल ने एक प्रेस वार्ता में कहा "हमने अपनी टीम में कुछ युवा खिलाड़ियों को जगह दी है, जिससे कि वह कुछ राष्ट्रिय खिलाड़ियों के साथ मिलकर ड्रेसिंग रूम साझा कर सकें और उनसे क्रिकेट के महत्वपूर्ण गुण सीख सकें, यह ऑस्ट्रेलिया के उभरते युवा खिलाड़ियों को काफी मदद देगा" बताते चलें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलने में व्यस्त है। जहां सीरीज के दो मैच संपन्न हो चुके हैं। सीरीज का पहला मैच न्यूजीलैंड ने तथा दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। जिसकी बदौलत न्यूजीलैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। वहीँ श्रीलंकाई टीम वर्तमान में दक्षिण अफ़्रीकी दौरे पर है, जहां वह पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलने में व्यस्त है। एकदिवसीय सीरीज के दो मैच पूर्ण हो चुके हैं। दोनों ही मैचों को मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई हुई है। ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 17 फ़रवरी को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इससे पहले श्रीलंका टीम ऑस्ट्रेलिया की प्राइम मिनिस्टर XI टीम के खिलाफ एक टी20 अभ्यास मैच खेलेगी।