ग्लेन मैक्सवेल के चौथे वनडे में ड्रॉप होने का कारण सामने आया

कल बेंगलुरू में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही एकदिवसीय सीरीज के चौथे मुकाबले में कंगारू टीम ने इस दौरे में अपनी पहली जीत दर्ज करते हुए भारतीय टीम को 21 रनों से हराया। इस शानदार जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के 9 वनडे मैचों से चले आ रहे विजयी रथ को भी रोका। ऑस्ट्रेलिया के लिए इस जीत के हीरो सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर रहे, जिन्होंने अपने 100वें मुकाबले में दमदार शतक लगाते हुए अपनी टीम को बेहतरीन शुरूआत दिलाई थी। हालांकि इस सीरीज में पहले जीत के बाद भी पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क टीम से स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को बाहर करने के फैसले से खुश नहीं थे और उन्होंने सेलेक्टर्स के ऊपर निशाना साधा। स्टार स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री करते हुए क्लार्क ने कहा, "मेरे हिसाब से यह दो मैच मैक्सी के लिए खुद का साबित करने के लिए शानदार मौका था। उन्होंने पहले दो मैच में ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बनाया और अगर वो आखिरी दो मैच में भी फेल होते, तो उन्हें ड्रॉप किया जा सकता था। मैक्सवेल एक अच्छे खिलाड़ी है, उन्हें बाहर करने की जगह एक बार अपनी असली फॉर्म दिखाने का मौका दिया जाना चाहिए था। मेरे हिसाब से टीम के लीडर को मैक्सी के अंदर से अच्छा निकालना होगा।" आपको बता दें कि मैक्सवेल ने जनवरी 2016 की शुरूआत से अबतक 21 वनडों में 26.31 की खराब औसत से सिर्फ 500 रन ही बनाए हैं और ऑस्ट्रेलियाई कोच ने उन्हें बाहर करने का यहीं कारण बताया। डेविड सेकर ने प्रेस कॉन्फ्रैंस में कहा, "मैक्सवेल जिस पोजीशन पर बल्लेबाजी करने आते हैं, वो वहां पर एक मैच फिनिशर है, लेकिन पिछले 20 मैचों से वो अपना काम अच्छे से नहीं कर पा रहे हैं और इसी वजह से हमें उन्हें रिपलेस करना पड़ा। हालांकि इसका मतलब यह नहीं कि वो टीम में फिट नहीं बैठते, लेकिन उन्हें लगातार तौर पर प्रदर्शन करना पड़ेगा।" ऑस्ट्रेलिया मौजूदा सीरीज में 1-3 से पिछड़ रही है और सीरीज का आखिरी मैच रविवार को नागुपर में होगा और ऑस्ट्रेलियाई टीम जीत के साथ इस सीरीज का अंत करना चाहेगी।