ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की प्रशंसा करते हुए कहा, "मैं इन बातों से इंकार करता हूँ कि विराट कोहली के ऑस्ट्रेलिया में फैन नहीं होंगे, जरुर होंगे। मुझे लगता है कि विराट कोहली के पास ऑस्ट्रलियाई स्प्रिट है और सभी ऑस्ट्रलियाई दर्शक उनका आदर करते हैं। माइकल क्लार्क भारतीय टीम के खिलाफ कभी मैदान में शांत स्वाभाव से नहीं रहते थे लेकिन मैदान से बाहर वे भारतीय टीम का आदर करते थे। टूरिज्म ऑस्ट्रेलिया को प्रमोट करने आये क्लार्क ने विराट कोहली की जमकर तारीफ़ की है।
वर्ल्डकप विजेता कप्तान माइकल क्लार्क ने विराट कोहली के मैदान से बाहर के व्यहवार के बारे में कहा कि मैं ईमानदारी के साथ कहूँगा कि वह बहुत बेहतरीन क्रिकेट खेलते हैं और दूसरी टीम को अपने खेल से चुनौती प्रदान करते हैं लेकिन मैदान के बाहर वह बहुत अच्छे इंसान हैं। जब लोग विराट को व्यक्तिगत तौर पर जानेंगे, तो उनको समझ आएगा वह मैदान के अंदर सिर्फ आक्रमक और स्प्रिट के साथ क्रिकेट खेलते हैं। मुझे नहीं लगता है कि मौजूदा ऑस्ट्रलियाई टीम विराट को मैदान में उतरते हुए देख कर खुश होती होगी लेकिन मुझे फिर भी यह पता है कि ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली के लिए रेस्पेक्ट है।
क्लार्क ने कोहली के बारे में आगे कहा कि आप विराट कोहली के बारे में ऑस्ट्रलियाई मीडिया में केवल नकारात्मक कहानियाँ पढेंगे। शायद ही कोई सकारात्मक स्टोरी आपको पढ़ने को मिले लेकिन उनके साथ मेरा बहुत अच्छा रिश्ता है और मुझे लगता है उनका आदर करना सही है।
पिछले कुछ सालों में विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन किया है। साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया। विराट कोहली और ऑस्ट्रलियाई खिलाड़ियों के बीच मैदान में बहुत से किस्से देखने को मिले है, जो बहुत ज्यादा चर्चा में रहे है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ख़िलाड़ी और कप्तान माइकल क्लार्क का विराट कोहली के प्रति यह प्रेम सहरानीय माना जाता है।
आगामी वनडे सीरीज में विराट कोहली पहली बार सीमित ओवरों की क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के सामने एक कप्तान के तौर पर मैदान में उतरेंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज 17 सितंबर से शुरू होगी साथ ही 3 मैचों की टी-20 सीरीज का आयोजन भी किया जायेगा।