पूर्व ऑस्ट्रलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने एक न्यूज़ चैनल को दिए गए इंटरव्यू में अगले महीने से भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में ऑस्ट्रलियाई टीम के लिए यह वनडे सीरीज सबसे कठिन सीरीज बताई और भारतीय टीम को भारत में हराना मुश्किल माना। क्लार्क ने विराट कोहली की अगुआई वाली टीम के बेहतरीन घरेलू प्रदर्शन की भी तारीफ़ की। भारतीय टीम के मौजूदा प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा, "वर्तमान समय में भारतीय टीम का विश्वास सातवें आसमान पर है। सितंबर में होने वाला ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहद कठिन रहेगा। यह दौरा ऑस्ट्रलियाई टीम के लिए चुनौतीपूर्ण साबित होगा क्योंकि भारतीय टीम की मौजूदा फॉर्म शानदार चल रही है। विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने उम्दा प्रदर्शन किया लेकिन ऑस्ट्रलियाई टीम के साथ साथ दर्शक भी चाहेंगे कि उनकी टीम भारत के खिलाफ भारत में अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेले। भारत के खिलाफ केवल जीत से ही सीखने को नहीं मिलेगा, अगर आप हारते हो तो वहां की परिस्थितियों को जानने का मौका मिलेगा। ऑस्ट्रेलिया के लिए यह दौरा एक अच्छा अनुभव साबित होगा।" साल की शुरुआत में विराट कोहली के पूर्णरूप से वनडे कप्तान बनने के बाद भारतीय टीम ने पहले इंग्लैंड को वनडे और टी-20 सीरीज में हराया, उसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में फ़ाइनल तक सफर और वेस्टइंडीज में वनडे सीरीज में जीत भारतीय टीम को मौजूदा समय में सबसे बेहतरीन टीम बनाती है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सितंबर में होने वाली सीरीज से पहले श्रीलंका के खिलाफ 5 वनडे खेलेगी और उसके बाद अपने घरेलू मैदानों में भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रलियाई टीम से 5 वनडे और 3 टी-20 मुकाबलों में होगा।