Michael Clarke on Travis Head-Mohammed Siraj controversy: एडिलेड टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज और ट्रेविड हेड के बीच उपजा विवाद अब लगातार बढ़ता जा रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मैच के दौरान भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड के बीच जबरदस्त तकरार हो गई थी। जिसके बाद ये मामला अब दोनों ही देशों के पूर्व दिग्गजों की बयानबाजी का रूख कर चुका है।
डे-नाइट टेस्ट मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया के इन दोनों खिलाड़ियों के बीच हुए विवाद पर अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन कप्तान माइकल क्लार्क की भी एन्ट्री हो चुकी है। जिन्होंने मोहम्मद सिराज पर ज्यादा अपील करने की वजह से और अंपायर के फैसले से पहले ही सेलिब्रेशन को गलत ठहराया है। क्लार्क ने हेड को सिराज के द्वारा सेंट ऑफ करने को भी गलत करार दिया है। अब आईसीसी ने मोहम्मद सिराज को 20 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाकर क्लार्क की मांग को पूरा कर दिया है।
माइकल क्लार्क ने मोहम्मद सिराज पर साधा निशाना
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने बिग स्पोर्ट्स ब्रेकफास्ट शो के दौरान कहा कि,
सिराज बल्लेबाज के पैड पर गेंद मारते हैं और ऐसे भागते हैं जैसे वह आउट हो। ब्रेट ली इस मामले में सबसे खराब थे। मैं सिराज से इस बात को लेकर उनसे और ट्रेविस हेड से ज्यादा चिंतित हूं। सिराज ने पहले टेस्ट में भी ऐसा किया था।"
आपको बता दें कि क्लार्क ने सिराज पर जुर्माना ना लगाने की वजह से हैरानी जतायी थी। लेकिन अब सोमवार को आईसीसी ने सिराज के साथ ही ट्रेविस हेड पर भी एक्शन लिया है और दोनों ही प्लेयर्स पर जुर्माना लगा दिया है।
ट्रेविस हेड को सेंड ऑफ देना पूरी तरह से गलत- माइकल क्लार्क
इसके बाद माइकल क्लार्क ने आगे इस बात को लेकर कहा कि,
"आप जो चाहें उसके लिए अपील कर सकते हैं, लेकिन आपको पीछे मुड़कर अंपायर से पूछना होगा। ट्रेविस हेड को भी सेंड-ऑफ देना, उसे बेवकूफ बनाने जैसा था। उस बल्लेबाज ने अभी-अभी 140 रन बनाए हैं। किसी को सेंड-ऑफ दें जिसने पांच रन बनाये हों न कि 140 रन''