पूर्व ऑस्ट्रलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने पुष्टि की है कि वह आगामी मेटाडोर कप में न्यू साउथ वेल्स की टीम की तरफ से वापसी नहीं करेंगे। इसी के साथ, उन्होंने भविष्य में ऑस्ट्रेलिया की प्रथम श्रेणी घरेलू लीग में हिस्सा लेने के कयासों पर भी विराम लगा दिया है। संन्यास की पुष्टि पहले क्लार्क की तरफ से ही आई और कुछ पलों के बाद न्यूज़ वेबसाइट न्यूज़.कॉम.एयू पर प्रकाशित हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक 34 वर्षीय क्लार्क ने क्लब को इस बात की जानकारी दे दी थी कि वह अन्य प्रतिबद्द्ताओं के चलते चार महीने तक ट्रेनिंग में शामिल नहीं हो पाएंगे। न्यू साउथ वेल्स के प्रवक्ता ने न्यूज़ कोर्प को दिए बयान में कहा, 'माइकल ने फैसला किया है कि वो न्यू साउथ वेल्स ब्लू के लिए वापसी नहीं करेंगे।' इससे पहले मई में खबरें आई थी कि माइकल क्लार्क ने टीम में वापसी करने के इरादे से क्लब के अधिकारीयों के साथ बैठक की थी। इस फैसले से यह भी कयास लगाए जा रहे थे कि क्लार्क गर्मियों में खेले जाने वाले शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे, लेकिन उनके बिग बैश लीग में वापसी की संभावना थी। क्लार्क ने अगस्त 2015 में ऑस्ट्रेलिया के एशेज सीरीज में ख़राब प्रदर्शन के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था। इसके बाद उन्होंने इस वर्ष फ़रवरी में सिडनी ग्रेड क्रिकेट में वापसी की थी। उसके बाद से क्लार्क को मई में हांगकांग टी20 टूर्नामेंट में खेलते देखा गया था।