मैं डेल स्टेन से माफ़ी मांगना चाहता हूं : माइकल क्लार्क

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क आज कल क्रिकेट जगत में काफी सुर्ख़ियां बटोर रहे हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान ने अपनी आत्मकथा 'माई स्टोरी' के ज़रिये बताया कि वह दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन से माफ़ी मांगना चाहते हैं। माइकल क्लार्क के इस बयान के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में माइकल क्लार्क के चर्चे काफी गर्म हैं। हाल ही में ऐडवरटाइजर के साथ एक इन्टरव्यू के दौरान क्लार्क ने बताया कि वह दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन से माफ़ी मांगना चाहते हैं। मामला अब से दो साल पहले का है जब 2014 में केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट मैदान पर दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच चल रहा था। उस दौरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन को धोखेबाज़ बोला था। ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान ने एक इन्टरव्यू के दौरान बताया कि वह दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन की काफी इज्ज़त करते हैं। इसके साथ क्लार्क ने ये भी कहा कि "मैंने अपनी ज़िन्दगी में जितने भी खिलाड़ियों के खिलाफ क्रिकेट खेला है उन खिलाड़ियों में डेल स्टेन का नाम सबसे ऊपर है"। "मैं डेल स्टेन से माफ़ी माँगना चाहता हूँ, मुझे अपने किये पर काफी पछतावा है। मैं स्टेन की हमेशा से ही काफी इज्ज़त करता आया हूँ। जबकी हम दोनों हमेशा से ही एक दूसरे के प्रतियोगी रहे हैं। मैंने अपनी किताब में अपनी ज़िन्दगी के 12 सबसे बेहतरीन क्रिकेट खिलाड़ियों को रखा है। उन खिलाड़ियों में डेल स्टेन सबसे ऊपर हैं": माइकल क्लार्क क्लार्क के अनुसार वह ऐसा करके स्टेन पर व्यक्तिगत हमला नहीं करना चाहते थे , गौरतलब है कि ऑस्ट्रलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज अगले महीने होनी है जिसका पहला टेस्ट मैच 3 नवम्बर से शुरू होगा। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप करके सीरीज को अपने नाम किया था।