ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी माइकल हसी को लगता है कि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर एक साल का बैन खत्म होने के बाद सीधे विश्वकप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल होंगे।स्मिथ और वॉर्नर के ऊपर इस समय बॉल टैंपरिंग के कारण एक साल का बैन लगा हुआ। हालांकि वो मार्च 2019 से नेशनल टीम में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। अगले साल इंग्लैंड में होने वाले विश्वकप की शुरूआत 30 मई से होगी। cricket.com.au के पॉडकास्ट में हसी ने कहा, "डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ दोनों ही शानदार खिलाड़ी हैं और उनकी काबिलियत पर किसी को शक नहीं है। यह दोनों ही खिलाड़ी अगर फिटनेस, फॉर्म और अपना व्यवहार सही रखे, तो मेरे हिसाब से विश्वकप के लिए इन दोनों खिलाड़ियों के चयन में दिक्कत नहीं आनी चाहिए। यह दोनों ही ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी है और विश्वकप में यह काफी अहम किरदार निभा सकते हैं।" एकदिवसीय क्रिकेट में इस समय ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी स्ट्रगल कल रही है और पिछले 15 मैचों में से टीम को सिर्फ 2 में ही जीत मिली है। इसके अलावा रैंकिंग में भी कंगारू की टीम इस समय छठे स्थान पर हैं और पिछले 34 सालों में उनकी यह सबसे कम रैंकिंग है। माइकल हसी ने इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया टीम के नियमित कप्तान टिम पेन की जगह पर सवाल उठाते हुए कहा कि एलेक्स कैरे को देखते हुए टिम पेन का एक साल तक टीम का हिस्सा बने रहना मुश्किल नजर आता है। चयनकर्ताओं को विश्वकप को देखते हुए फैसले लेने होंगे। ऑस्ट्रेलिया की टीम इस समय 5 मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर गई हुई है, जहां मेहमान टीम इस समय 0-4 से पिछड़ रही है और उनके ऊपर वाइट-वॉश का खतरा मंडरा रहा है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आखिरी मैच आज खेला जाएगा और मेहमान टीम एकदिवसीय सीरीज का अंत जीत के साथ करना चाहेगी।