सिडनी टेस्ट में भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी की माइकल हसी ने की आलोचना

Nitesh
भारतीय क्रिकेट टीम
भारतीय क्रिकेट टीम

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज माइकल हसी (Michael Hussey) ने सिडनी टेस्ट मैच में भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी की काफी आलोचना की है। दरअसल सिडनी टेस्ट मैच के तीसरे और चौथे दिन जसप्रीत बुमराह जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) के खिलाफ दर्शकों की तरफ से नस्लभेदी टिप्पणी देखने को मिली। माइकल हसी के मुताबिक इस तरह के लोगों पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया जाना चाहिए और उन्हें फिर कभी दोबारा स्टेडियम में घुसने की इजाजत ना मिले।

Ad

खेल के तीसरे दिन बुमराह और सिराज के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी की गई थी और इसकी शिकायत की गई थी। चौथे दिन के दूसरे सेशन में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। इस बार भी मोहम्मद सिराज के खिलाफ टिप्पणी की गई। मोहम्मद सिराज ने अंपायरों से इसकी शिकायत की। इसके बाद खेल करीब 10 मिनट तक रुका रहा और उन दर्शकों की पहचान कर उन्हें मैदान से बाहर भेजा गया। सिक्योरिटी गार्ड्स ने उन दर्शकों को बाहर किया।

ये भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह की गेंद पर हनुमा विहारी के ड्रॉप कैचों को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

हमें भारतीय खिलाड़ियों का शुक्रगुजार होना चाहिए - माइकल हसी

फॉक्स क्रिकेट पर बातचीत के दौरान माइकल हसी ने कहा "ये काफी बुरा बर्ताव है और मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा है कि इस समय भी ऐसी चीजें हो रही हैं। ऐसे लोगों के ऊपर मैदान में आकर क्रिकेट देखने के लिए आजीवन प्रतिबंध लगा दिया जाना चाहिए। भारतीय खिलाड़ी यहां पर हमारा एंटरटेनमेंट करने और बेहतरीन क्रिकेट खेलने आए हैं। हमे इस बात का शुक्रगुजार होना चाहिए कि लाइव क्रिकेट देखने को मिल रहा है। प्लेयर्स के साथ इस तरह का व्यवहार कतई बर्दाश्त से बाहर है।"

इससे पहले पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न ने भी इस नस्लीय टिप्पणी की आलोचना की थी। उन्होंने कहा था " ये बहुत ही शर्मनाक बात है। ऐसी चीजें नहीं होनी चाहिए, खासकर ऐसे समय में जब पिछले 12 महीने के दौरान वर्ल्ड में जो कुछ भी हुआ है।"

ये भी पढ़ें: आईपीएल के दिग्गज खिलाड़ी की क्रुणाल पांड्या से हुई लड़ाई, प्रमुख टूर्नामेंट से नाम लिया वापस

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications