Create

माइकल हसी बन सकते हैं ऑस्ट्रेलियाई टी20 टीम के कोच

रिपोर्टों के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी माइकल हसी ऑस्ट्रेलियाई टी20 क्रिकेट टीम के अस्थायी कोच की दौड़ में सबसे आगे हैं। फिलहाल इस टीम के सभी प्रारूप के कोच का पदभार डैरेन लेहमन के पास है। ऑस्ट्रेलिया के व्यस्त कैलेण्डर में उन्हें टीम की देखभाल करने वाले एक व्यक्ति की जरूरत होगी। फरवरी में श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज और भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज, दोनों का समय एक साथ होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया को टी20 और टेस्ट दोनों के लिए अलग-अलग टीमें चुननी होगी। श्रीलंका के खिलाफ तीसरा टी20 मैच 23 फरवरी को एडिलेड में होना है और भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 24 फरवरी से पुणे में होना है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ टी20 में भी टीम का नेतृत्व करते हैं, ऐसे में इस व्यस्त समय में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तानी की बागडोर किसी दूसरे खिलाड़ी के हाथों में नजर आएगी। सफ़ेद गेंद की सीरीज में डेविड वार्नर, जॉश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और उस्मान ख्वाजा जैसे खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। टेस्ट सीरीज के महत्व को देखते हुए मुख्य कोच डैरेन लेहमन और सहायक कोच डेविड सैकर भारत के खिलाफ रणनीति बनाने में लगे होंगे, तब कोचिंग में जगह खाली रहेगी। अस्थायी कोच की दौड़ में पूर्व कंगारू कप्तान रिकी पोंटिंग, शेन वॉर्न और जेसन गिलेस्पी का नाम भी हो सकता है। हसी की दावेदारी इसलिए प्रबल मानी जा सकती है क्योंकि उन्होंने पहले से कुछ टी20 मैचों में इस टीम के साथ काम किया हुआ है। हसी टी20 विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया की टीम के बल्लेबाजी सलाहकार रहे हैं, तथा इसी प्रकार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में कार्य कर चुके हैं। इसके अलावा माइकल हसी सिडनी थंडर्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट भी हैं। यही कारण है कि 41 वर्षीय हसी की दावेदारी मजबूत है। वर्ल्ड टी20 में ऑस्ट्रेलिया की टीम में बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में कार्य पूरा करने के बाद हसी ने कहा "मैं निश्चित रूप से एक पूर्ण कोच की भूमिका निभाने के लिए तैयार हूँ।"

Edited by Staff Editor
Be the first one to comment